आजमगढ़। नगर कोतवाली क्षेत्र के हरैया गांव स्थित तमसा नदी में रविवार की सुबह अज्ञात नवनिवाहिता महिला की सिर काटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। हत्या कर महिला की लाश फेंके जाने की सूचना पर भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन घंटो बाद भी शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नगर कोतवाली क्षेत्र के हरैया और लखराव गांव के ग्रामीण रविवार की सुबह तमसा नदी किनारे शौच करने गए, तो नदी किनारे सिर कटी महिला की फेंकी दिखी। महिला का धड़ पानी में और उसका सिर नदी के तट पर पड़ा था। सिर कटी महिला की लाश मिलने की सूचना जंगल की आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई। कुछ ही देर में ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर उमड़ पड़ी। सिर कटी लाश मिलने पर मौके पर पहुंचे नगर कोतवाल एमपी शुक्ला ने शव को नदी से बाहर निकाला। पहचान के लिए ग्रामीणों से पूछताछ की, लेकिन पहचान नहीं हो पाई। पुलिस के अनुसार गुलाबी कलर का सूट पहने मृतका की उम्र 23 साल होने का अनुमान है। पैर में पायल, बिछिया पहने थी। नदी किनारे गड्ढा खोदा जाना पाया गया। आशंका जताई जा रही है कि हत्यारों ने पहले सिर को गड्ढे में गाड़ने का प्रयास किया लेकिन असफल रहने पर सिर वहीं छोड़ दिया। नगर कोतवाल एमपी शुक्ला ने बताया कि अज्ञात नवविवाहिता की हत्या अन्यत्र कर शव को यहां लाकर फेंक दिया गया। बहरहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।