गोसाईं की बाजार। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के मिर्जा आदमपुर गांव में शनिवार की रात सशस्त्र डकैतों ने एक दलित परिवार के घर धावा बोल जमकर लूटपाट की। तमंचे के बल पर गृह स्वामी की पत्नी और पूरे परिवार को बंधक बना नगदी सहित लगभग एक लाख का जेवरात लूट लिया। लगभग एक घंटे बाद सूचना मिलने पर पहुंची देवगांव पुलिस पहुंचकर मौका मुआयना किया।
देवगांव कोतवाली क्षेत्र के मिर्जा आदमपुर गांव निवासी दिवाकर राम पुत्र बसंतू राम फर्नीचर का काम करता है। गांव से बाहर आजमगढ़-वाराणसी मार्ग से दो सौ मीटर की दूरी पर चकरोड पर मकान बना कर रहता है। शनिवार की रात में दिवाकर, उसकी पत्नी विमला, पुत्र सौरभ(14), सरभ(12) और पुत्री सोनम (10)घर के बाहर सोई हुई थी। लगभग एक बजे असलहों से लैस पांच बदमाशों ने धावा बोल दिया। तमंचा सटा कर विमला के शरीर से सोने का झुमका, कील, चेन और चांदी का पायल उतरवा लिया। इसके बाद परिवार के सभी सदस्यों को उठा कर घर के अंदर ले जा कर बंधक बना दिया। इस दौरान गृह स्वामी दिवाकर से बदमाशों ने कहा घर के अंदर जो कुछ भी है, बाहर निकाल दो। भयभीत दिवाकर ने बक्शे में रखे 10 हजार रुपए निकाल कर डकैतों के हवाले कर दिया। इस पर भी बदमाशों को संतोष नहीं हुआ और पूरे घर को खंगाल डाला। लगभग एक घंटे घर खंगालने के बाद बदमाशों ने परिजनों को घर के अंदर बंद कर बाहर से दरवाजा बंद कर दिया। दो घंटे बाद पुन: आने की धमकी देते हुए नगदी सहित लगभग एक लाख के जेवरात लूट कर फरार हो गए। शोर मचाने पर ग्रामीणों ने दरवाजा खोल कर दहशतजदा परिजनों को बाहर निकाला। सूचना मिलने पर लालगंज चौकी की पुलिस ने मौके पर परिजनों से पूछ-ताछ कर घटना स्थल का निरीक्षण किया। लालगंज पुलिस चौकी इंचार्ज राजेंद्र सिंह ने मामूली चोरी की घटना बताते हुए बंजारों का हाथ होने की आशंका जताई। गिरफ्तारी का प्रयास जारी है।
बता दें कि शुक्रवार की रात को भी बदमाशों ने गंभीरपुर थाने के रानीपुर रजमों गांव में छावा बोल कर जमकर लूटपाट किया था। इस मामले में पुलिस ने लीपापोती कर चोरी की रिपोर्ट दर्ज की थी।