सठियांव। मुबारकपुर थाने के अमुड़ी गांव के सीवान में 17 फरवरी को हुई वृद्ध चंद्रपति की हत्या पुलिस के लिए पहली बनी हुई है। हत्या की गुत्थी में उलझे तत्कालीन थानाध्यक्ष रितेंद्र प्रताप सिंह के देवगांव कोतवाली के लिए स्थानांतरित होने के बाद अब नवागत थानाध्यक्ष ने नए सिरे से जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों का कहना है कि आज भी कुछ लोग उन्हें धमकी दे रहे हैं।
गौरतलब है कि मुबारकपुर थाने के भटौरा गांव निवासी चंद्रपति (65)पुत्र भगेलू गांव के बगल में अमुड़ी गांव के सीवान में ईंट भट्ठे के पास 17 फरवरी की रात में अपने निजी नलकूप पर सोऐ थे। सुबह भट्ठे पर ईंट पाथने गए मजदूरों ने देर तक वृद्ध को सोता देख जगाना चाहा, तो वह मृत मिले। तत्कालीन एसपी सिटी, सीओ सदर ने मुबारकपुर, जहानागंज थाने की पुलिस और फिल्ड यूनिट के साथ निरीक्षण के दौरान वृद्ध चंद्रपति की धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या किया जाना पाया। मौके पर पुलिस से पूछ-ताछ में मृतक के पुत्र फौजी विजय बहादुर और शिक्षक गजानंद ने बताया कि उसके पिता से गांव में किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। हत्या क्यों की गई, वे खुद समझ नहीं पा रहे हैं। इस पर पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर शीघ्र ही हत्याकांड के खुलासे का आश्वासन दिया था। लेकिन दो महीने बाद भी गुत्थी सुलझी नहीं। सप्ताह भर पूर्व तत्कालीन थानाध्यक्ष रितेंद्र प्रताप सिंह का कहना था कि शीघ्र ही हत्या का पर्दाफाश कर दिया जाएगा। जबकि नए थानाध्यक्ष अशोक कुमार यादव का कहना है कि अभी उनके द्वारा जांच शुरू की गई है। जबकि मृतक के परिजन अज्ञात लोगों की धमकी से अनहोनी से सशंकित हैं।
सठियांव। मुबारकपुर थाने के अमुड़ी गांव के सीवान में 17 फरवरी को हुई वृद्ध चंद्रपति की हत्या पुलिस के लिए पहली बनी हुई है। हत्या की गुत्थी में उलझे तत्कालीन थानाध्यक्ष रितेंद्र प्रताप सिंह के देवगांव कोतवाली के लिए स्थानांतरित होने के बाद अब नवागत थानाध्यक्ष ने नए सिरे से जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों का कहना है कि आज भी कुछ लोग उन्हें धमकी दे रहे हैं।
गौरतलब है कि मुबारकपुर थाने के भटौरा गांव निवासी चंद्रपति (65)पुत्र भगेलू गांव के बगल में अमुड़ी गांव के सीवान में ईंट भट्ठे के पास 17 फरवरी की रात में अपने निजी नलकूप पर सोऐ थे। सुबह भट्ठे पर ईंट पाथने गए मजदूरों ने देर तक वृद्ध को सोता देख जगाना चाहा, तो वह मृत मिले। तत्कालीन एसपी सिटी, सीओ सदर ने मुबारकपुर, जहानागंज थाने की पुलिस और फिल्ड यूनिट के साथ निरीक्षण के दौरान वृद्ध चंद्रपति की धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या किया जाना पाया। मौके पर पुलिस से पूछ-ताछ में मृतक के पुत्र फौजी विजय बहादुर और शिक्षक गजानंद ने बताया कि उसके पिता से गांव में किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। हत्या क्यों की गई, वे खुद समझ नहीं पा रहे हैं। इस पर पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर शीघ्र ही हत्याकांड के खुलासे का आश्वासन दिया था। लेकिन दो महीने बाद भी गुत्थी सुलझी नहीं। सप्ताह भर पूर्व तत्कालीन थानाध्यक्ष रितेंद्र प्रताप सिंह का कहना था कि शीघ्र ही हत्या का पर्दाफाश कर दिया जाएगा। जबकि नए थानाध्यक्ष अशोक कुमार यादव का कहना है कि अभी उनके द्वारा जांच शुरू की गई है। जबकि मृतक के परिजन अज्ञात लोगों की धमकी से अनहोनी से सशंकित हैं।