{"_id":"63172","slug":"Azamgarh-63172-56","type":"story","status":"publish","title_hn":"आज से चलेगी अजमेर के लिए ट्रेेन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आज से चलेगी अजमेर के लिए ट्रेेन
Azamgarh
Updated Sat, 19 May 2012 12:00 PM IST
मेजवां। उर्स पर अजमेर शरीफ तक बरौनी-अजमेर (05285/05286) उर्स स्पेशल के अतिरिक्त रेलवे बोर्ड ने ख्वाजा अजमेर शरीफ दरगाह पर जाने के लिए और दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन (05711/05712) न्यू जलपाईगुड़ी से अजमेर जाने को दो दिन के लिए विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 19 मई को आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर रात नौ बजकर 20 मिनट पर आएगी। अजमेर के लिए विशेष ट्रेन चलाए जाने से क्षेत्रवासियाें में हर्ष है। 19 मई और 26 मई को चलने वाली विशेष ट्रेन से लोग उर्स के दौरान आस्था के द्वार पर सरलता पूर्वक पहुंच सकेंगे। प्रतिवर्ष उर्स के दौरान चलाई जाने वाली विशेष ट्रेन में कुल 18 डिब्बे लगेंगे। यह ट्रेन मऊ, मुहम्मदाबाद, आजमगढ़, खुरासन रोड रुकेगी। इसी तरह वापसी में यह ट्रेन (05712) बनकर 22 मई और 27 मई 2012 को अपने निर्धारित स्टेशनों से होकर पुन: वापस आएगी। इस संबंध में जिला स्टेशन के अधीक्षक पीआर गौतम ने बताया कि दो दिन चलने वाली उर्स स्पेशन ट्रेन (05711/05712) की समय सारिणी कंट्रोल द्वारा विभिन्न स्टेशनाें पर दर्ज करा दी है।
मेजवां। उर्स पर अजमेर शरीफ तक बरौनी-अजमेर (05285/05286) उर्स स्पेशल के अतिरिक्त रेलवे बोर्ड ने ख्वाजा अजमेर शरीफ दरगाह पर जाने के लिए और दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन (05711/05712) न्यू जलपाईगुड़ी से अजमेर जाने को दो दिन के लिए विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 19 मई को आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर रात नौ बजकर 20 मिनट पर आएगी। अजमेर के लिए विशेष ट्रेन चलाए जाने से क्षेत्रवासियाें में हर्ष है। 19 मई और 26 मई को चलने वाली विशेष ट्रेन से लोग उर्स के दौरान आस्था के द्वार पर सरलता पूर्वक पहुंच सकेंगे। प्रतिवर्ष उर्स के दौरान चलाई जाने वाली विशेष ट्रेन में कुल 18 डिब्बे लगेंगे। यह ट्रेन मऊ, मुहम्मदाबाद, आजमगढ़, खुरासन रोड रुकेगी। इसी तरह वापसी में यह ट्रेन (05712) बनकर 22 मई और 27 मई 2012 को अपने निर्धारित स्टेशनों से होकर पुन: वापस आएगी। इस संबंध में जिला स्टेशन के अधीक्षक पीआर गौतम ने बताया कि दो दिन चलने वाली उर्स स्पेशन ट्रेन (05711/05712) की समय सारिणी कंट्रोल द्वारा विभिन्न स्टेशनाें पर दर्ज करा दी है।