आजमगढ़। आईआईटी-जेईई 2012 की परीक्षा में तीन मेधावी छात्रों ने कामयाबी हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। कुलदीप सिंह ने सामान्य वर्ग में 3842 वीं रैंक हासिल की है। जबकि अभयप्रताप को सामान्य वर्ग में 9362 और ओबीसी में 1521 वां और शुभम कुमार को सामान्य वर्ग में 12557 व ओबीसी वर्ग में 3887 वां स्थान मिला । तीनों मेधावी छात्रों की सफलता पर पूरा जिला गौरवान्वित है।
मूल रूप से इलाहाबाद निवासी अभय प्रताप के पिता आरपी यादव नगर के राहुल नगर मड़या में सपरिवार रहते हैं। अभय प्रताप के आईआईटी-जेईई परीक्षा में जनरल रैंक 9361 और ओबीसी रैंक 1521 मिलने पर परिजनों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। पिता आरपी यादव आबकारी विभाग में ताड़ी निरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं। माता गृहणी हैं। अभय प्रताप जिले से इंटर सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा हासिल कर आईआईटी की तैयारी के लिए राजस्थान के कोटा गया था, जहां रह कर एक साल की तैयारी में पहली बार कम रैंक मिलने पर भी हार नहीं मानी। दूसरी बार जनरल में अच्छी रैंक मिलने पर अभयप्रताप ने अपनी सफलता का श्रेय अथक परिश्रम और माता-पिता का आशीर्वाद माना। कहा कि अब बीटेक कर आईएएस अफसर बनने का इरादा है। जिले के फूलपुर तहसील के रमईपुर पोखर गांव निवासी सोमप्रकाश सिंह का होनहार सपूत कुलदीप सिंह ने सामान्य वर्ग में 3842 वां स्थान हासिल किया। कुलदीप सिंह इंटर परीक्षा के बाद शहर के ज्यूपिटर पीएमटी/आईआईटी कोंचिग संस्थान से तैयारी कर रहा था। इसी कोचिंग से तैयारी कर रहे कोइरियापार गांव निवासी शुभम कुमार पुत्र रामनरेश ने जनरल में 12557 वां और ओबीसी में 3887 वां स्थान हासिल कर जिले का मान बढ़ाया।
आजमगढ़। आईआईटी-जेईई 2012 की परीक्षा में तीन मेधावी छात्रों ने कामयाबी हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। कुलदीप सिंह ने सामान्य वर्ग में 3842 वीं रैंक हासिल की है। जबकि अभयप्रताप को सामान्य वर्ग में 9362 और ओबीसी में 1521 वां और शुभम कुमार को सामान्य वर्ग में 12557 व ओबीसी वर्ग में 3887 वां स्थान मिला । तीनों मेधावी छात्रों की सफलता पर पूरा जिला गौरवान्वित है।
मूल रूप से इलाहाबाद निवासी अभय प्रताप के पिता आरपी यादव नगर के राहुल नगर मड़या में सपरिवार रहते हैं। अभय प्रताप के आईआईटी-जेईई परीक्षा में जनरल रैंक 9361 और ओबीसी रैंक 1521 मिलने पर परिजनों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। पिता आरपी यादव आबकारी विभाग में ताड़ी निरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं। माता गृहणी हैं। अभय प्रताप जिले से इंटर सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा हासिल कर आईआईटी की तैयारी के लिए राजस्थान के कोटा गया था, जहां रह कर एक साल की तैयारी में पहली बार कम रैंक मिलने पर भी हार नहीं मानी। दूसरी बार जनरल में अच्छी रैंक मिलने पर अभयप्रताप ने अपनी सफलता का श्रेय अथक परिश्रम और माता-पिता का आशीर्वाद माना। कहा कि अब बीटेक कर आईएएस अफसर बनने का इरादा है। जिले के फूलपुर तहसील के रमईपुर पोखर गांव निवासी सोमप्रकाश सिंह का होनहार सपूत कुलदीप सिंह ने सामान्य वर्ग में 3842 वां स्थान हासिल किया। कुलदीप सिंह इंटर परीक्षा के बाद शहर के ज्यूपिटर पीएमटी/आईआईटी कोंचिग संस्थान से तैयारी कर रहा था। इसी कोचिंग से तैयारी कर रहे कोइरियापार गांव निवासी शुभम कुमार पुत्र रामनरेश ने जनरल में 12557 वां और ओबीसी में 3887 वां स्थान हासिल कर जिले का मान बढ़ाया।