जहानागंज (आजमगढ़)। चक्रपानपुर-चिरैयाकोट मार्ग पर भुजही गांव के पास शुक्रवार को मुकदमे की पैरवी कर लौट रही महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद हमलावर हवा में तमंचा लहराते भाग गए। करीब घंटे भर बाद मौके पर पहुंची पुलिस। हत्या का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है।
शाहजहां पत्नी स्व. हनीफ मूल रूप से मऊ शहर के युसुफपुरा मोहल्ले की रहने वाली थी। पति की मौत के बाद ससुराल वालों से जमीन को लेकर विवाद होने पर मऊ शहर के क्यारी टोला मोहल्ला स्थित अपने मायके में रहने लगी थी। विवादित जमीन को लेकर मंडल मुख्यालय पर मंडलायुक्त के न्यायालय में मुकदमा लंबित है। वह शुक्रवार को मऊ जिले के रानीपुर थाने के बभनपुर गांव निवासी राजवंत पांडेय पुत्र स्व. इंद्रजीत पांडेय के साथ बाइक से मंडलायुक्त न्यायालय में मुकदमे की पैरवी करने आई थी। केस में तारीख पड़ने के बाद दोपहर में वह राजवंत पांडेय के साथ चक्रपानपुर स्थित सुपर फेसियेलटी हास्पिटल पर दवा लेने गई। दवा लेकर चक्रपानपुर -चिरैयाकोट मार्ग होते हुए वह घर लौट रही थी। जहानागंज थाने के भुजही गांव के पास पहुंचते ही बाइक सवार तीन बदमाशों ने पैर से धक्का मार दिया । धक्का लगते ही बाइक सहित राजवंत पांडेय और महिला गिर पड़ी। बदमाशों के तमंचा निकालते ही राजवंत पांडेय भाग खड़ा हुआ। इस बीच बदमाशों ने शाहजहां के सिर में गोली मार दी। मौके पर ही शाहजहां ने दम तोड़ दिया। बदमाश हवा में तमंचा लहराते हुए चिरैयाकोट की तरफ भाग निकले। सूचना मिलने पर जहानांगज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। इस बीच राजवंत पांडेय भी मौके पर पहुंच गया। राजवंत पांडेय से घटना की जानकारी लेने के बाद पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। जहानागंज थानाध्यक्ष अनिचंद्र तिवारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्दी ही हत्यारे गिरफ्त में ले लिए जाएंगे।
जहानागंज (आजमगढ़)। चक्रपानपुर-चिरैयाकोट मार्ग पर भुजही गांव के पास शुक्रवार को मुकदमे की पैरवी कर लौट रही महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद हमलावर हवा में तमंचा लहराते भाग गए। करीब घंटे भर बाद मौके पर पहुंची पुलिस। हत्या का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है।
शाहजहां पत्नी स्व. हनीफ मूल रूप से मऊ शहर के युसुफपुरा मोहल्ले की रहने वाली थी। पति की मौत के बाद ससुराल वालों से जमीन को लेकर विवाद होने पर मऊ शहर के क्यारी टोला मोहल्ला स्थित अपने मायके में रहने लगी थी। विवादित जमीन को लेकर मंडल मुख्यालय पर मंडलायुक्त के न्यायालय में मुकदमा लंबित है। वह शुक्रवार को मऊ जिले के रानीपुर थाने के बभनपुर गांव निवासी राजवंत पांडेय पुत्र स्व. इंद्रजीत पांडेय के साथ बाइक से मंडलायुक्त न्यायालय में मुकदमे की पैरवी करने आई थी। केस में तारीख पड़ने के बाद दोपहर में वह राजवंत पांडेय के साथ चक्रपानपुर स्थित सुपर फेसियेलटी हास्पिटल पर दवा लेने गई। दवा लेकर चक्रपानपुर -चिरैयाकोट मार्ग होते हुए वह घर लौट रही थी। जहानागंज थाने के भुजही गांव के पास पहुंचते ही बाइक सवार तीन बदमाशों ने पैर से धक्का मार दिया । धक्का लगते ही बाइक सहित राजवंत पांडेय और महिला गिर पड़ी। बदमाशों के तमंचा निकालते ही राजवंत पांडेय भाग खड़ा हुआ। इस बीच बदमाशों ने शाहजहां के सिर में गोली मार दी। मौके पर ही शाहजहां ने दम तोड़ दिया। बदमाश हवा में तमंचा लहराते हुए चिरैयाकोट की तरफ भाग निकले। सूचना मिलने पर जहानांगज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। इस बीच राजवंत पांडेय भी मौके पर पहुंच गया। राजवंत पांडेय से घटना की जानकारी लेने के बाद पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। जहानागंज थानाध्यक्ष अनिचंद्र तिवारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्दी ही हत्यारे गिरफ्त में ले लिए जाएंगे।