मेजवां (संवाददाता)। यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के मद्देनजर ख्वाजा अजमेर शरीफ में उर्स में शामिल होने के लिए एक दिन के लिए बरौनी से अजमेर के लिए (05285/052286) विशेष ट्रेन चलाने का अहम निर्णय रेल विभाग ने लिया है। यह ट्रेन 23 मई को शाम पांच बजे 13 मिनट आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर आएगी।
एक दिन के लिए विशेष रूप से ट्रेन चलाने से लोगों में हर्ष व्याप्त है। जोनल रेल परामर्शदात्री समिति के सदस्य शाह आलम कुरैशी ने बताया कि प्रतिवर्ष अजमेर शरीफ में लगने वाले विशाल उर्स में आजमगढ़ जिला समेत आस-पास के ग्रामीण इलाकों से लोग जाकर चादर चढ़ाते हैं। रेलवे बोर्ड के इस फैसले से लोग 27 मई 2012 को अजमेर में उर्स में शामिल हो सकेंगे। उर्स स्पेशल ट्रेन 23 मई की सुबह सात बजे बरौनी स्टेशन से चलेगी और आजमगढ़ शाम पांच बजकर 13 मिनट पर पहुंचेगी। इसमें कुल 18 डिब्बे लगेंगे।
जिसमें शयनयान नौ, एसी थ्री एक, जनरल छह और दो एसएल लगेंगे। उर्स स्पेशल ट्रेन की खास बात यह है कि इसका ठहराव मऊ, मुहम्मदाबाद, आजमगढ़, सरायमीर, खुरासन रोड, शाहगंज, फैजाबाद, लखनऊ, टुंडला, आगरा आदि स्टेशनों पर है। इसी तरह वापसी में यह ट्रेन (05286) अजमेर में 30 मई 2012 की आधी रात एक बजे मिलेगी। इस संबंध में जिला मुख्यालय स्टेशन अधीक्षक पीआर गौतम ने बताया कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी उर्स स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला रेलवे बोर्ड ने लिया है।
मेजवां (संवाददाता)। यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के मद्देनजर ख्वाजा अजमेर शरीफ में उर्स में शामिल होने के लिए एक दिन के लिए बरौनी से अजमेर के लिए (05285/052286) विशेष ट्रेन चलाने का अहम निर्णय रेल विभाग ने लिया है। यह ट्रेन 23 मई को शाम पांच बजे 13 मिनट आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर आएगी।
एक दिन के लिए विशेष रूप से ट्रेन चलाने से लोगों में हर्ष व्याप्त है। जोनल रेल परामर्शदात्री समिति के सदस्य शाह आलम कुरैशी ने बताया कि प्रतिवर्ष अजमेर शरीफ में लगने वाले विशाल उर्स में आजमगढ़ जिला समेत आस-पास के ग्रामीण इलाकों से लोग जाकर चादर चढ़ाते हैं। रेलवे बोर्ड के इस फैसले से लोग 27 मई 2012 को अजमेर में उर्स में शामिल हो सकेंगे। उर्स स्पेशल ट्रेन 23 मई की सुबह सात बजे बरौनी स्टेशन से चलेगी और आजमगढ़ शाम पांच बजकर 13 मिनट पर पहुंचेगी। इसमें कुल 18 डिब्बे लगेंगे।
जिसमें शयनयान नौ, एसी थ्री एक, जनरल छह और दो एसएल लगेंगे। उर्स स्पेशल ट्रेन की खास बात यह है कि इसका ठहराव मऊ, मुहम्मदाबाद, आजमगढ़, सरायमीर, खुरासन रोड, शाहगंज, फैजाबाद, लखनऊ, टुंडला, आगरा आदि स्टेशनों पर है। इसी तरह वापसी में यह ट्रेन (05286) अजमेर में 30 मई 2012 की आधी रात एक बजे मिलेगी। इस संबंध में जिला मुख्यालय स्टेशन अधीक्षक पीआर गौतम ने बताया कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी उर्स स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला रेलवे बोर्ड ने लिया है।