अंबारी। दीदारगंज थाने के रम्मोपुर गांव में गुरुवार की भोर में ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा करने को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक वृद्ध की जान चली गई। जबकि महिला समेत दो लोग घायल हो गए। घटना के बाद हमलावर गांव छोड़कर भाग गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में गांव के तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।
रम्मोपुर गांव सभा के पोखरे के पास आबादी की जमीन को लेकर रमेश पुत्र हंसराज बनाम ग्राम समाज के नाम से पिछले 15 साल से मुकदमा चल रहा है। गांव वालों के विरोध करने के बाद भी रमेश विवादित जमीन पर बुधवार की रात मकान का निर्माण करा रहा था। गुरुवार की भोर में गांव के कुछ लोग निर्माणाधीन मकान पर लदी छत को ढहाने पहुंच गए। इस पर दोनों पक्ष लाठी-डंडे के साथ भिड़ गए। ईंट-पत्थर चलने पर बीच-बचाव करने की गरज से रमेश का पट्टीदार वृद्ध 70 वर्षीय जगरनाथ पुत्र स्व.गोपाल राम भी मौके पर पहुंच गया। इस बीच एक पक्ष ने लाठी-डंडे से हमला कर वृद्ध को अधमरा कर दिया। हमले में रमेश का पुत्र संतोष (20) और पत्नी कलावती (40) मामूली रूप से घायल हो गए। लहूलुहान वृद्ध को उठा कर परिजन फूलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए। यहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल लाते समय रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। इस पर परिजन शव लेकर दीदारगंज थाने पर पहुंचे। घटना की सूचना मिलने के बाद हरकत में आई दीदारगंज थाने की पुलिस के साथ ही सीओ फूलपुर रमेश पाठक, फूलपुर कोतवाली प्रभारी बच्चा पासवान दल-बल के साथ लगभग साढ़े आठ बजे घटना स्थल पर पहुंचे, तब तक हमलावर गांव छोड़ कर फरार हो चुके थे। दीदारगंज थाने के एसआई शोभा प्रसाद ने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर पर गांव के तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।