लाटघाट। रौनापार थाने के इस्माइलपुर गांव के पास मंगलवार को दोपहर लगभग 12 बजे लू के चपेट में आने से 45 वर्षीय राहगीर की मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त न होने पर अज्ञात शव के रुप में पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया ।
मृतक रौनापार थाने के सोनौरा गांव स्थित हनुमान मंदिर पर पूजन-दर्शन करने आया था। दर्शन कर दोपहर में चिलचिलाती धूप में साइकिल से घर जा रहा था। महुला-गढ़वल बांध पर स्थित इस्माइलपुर ढाला के पास साइकिल से उतर कर हैंडपंप पर पानी पीने गया। पानी पीते ही लुढ़क गया। ग्रामीण उसे जब तक उठा कर अस्पताल ले जाते, तब तक वह दम तोड़ चुका था। ग्रामीणों की सूचना पर रौनापार थाने की पुलिस ने मृतक की शिनाख्त की कोशिश की, लेकिन पहचान नहीं हो पाई। रौनापार थानाध्यक्ष रत्नेश सिंह ने बताया कि लू लगने से अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है।