अहरौला। स्थानीय थाने के शमशाबाद गांव में मंगलवार की सुबह पांच बजे भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर लाठियां चलीं। मारपीट में दोनों पक्षों से एक दर्जन लोग घायल हो गए।
शमशाबाद गांव निवासी महेंद्र और परशुराम के बीच तीन बिस्वा जमीन को लेकर पिछले 20 साल से मुकदमा चल रहा है। जमीन के बंटवारे को लेकर कई बार मारपीट और सुलह-समझौता हुआ, लेकिन जमीन का विवाद हल नहीं हो पाया। मंगलवार की सुबह विवादित भूमि पर एक पक्ष की युवती झाड़ू लगा रही थी। इसे लेकर महिलाओं के बीच कहासुनी होते ही दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। दोनों पक्ष एक -दूसरे पर लाठी-डंडे से हमला बोल दिया। हमले में परशुराम पुत्र पिरंगु, सुनीला पुत्री परशुराम, रघुवीर पुत्र परशुराम, रमावती पत्नी परशुराम घायल हो गई। जबकि दूसरे पक्ष से महेंद्र पुत्र भरत, आशा पत्नी जनकराज, लालमनी पत्नी भरत, सोना पुत्री भरत, रेखा पत्नी महेंद्र ,अनील पुत्र शितला प्रसाद, अजय पुत्र जनकराज घायल हो गया। दोनों पक्षों के घायलों को परिजनों ने अहरौला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया, जहां दो की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इस संबंध में दोनों पक्ष की तहरीर पर अहरौला थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।