ठेकमा। गेहूं बेचने के लिए पिछले एक सप्ताह से क्रय केंद्र के बाहर खड़े करीब आधा दर्जन किसान मंगलवार को उस वक्त तू-तू मैं-मैं करने लगे जब बगैर लाइन में लगे किसानों का गेहूं खरीदा जाने लगा। नाराज किसानों का आरोप है कि गेहूं की खरीदारी में अनियमितता बरती जा रही हैं। मौके पर कभी भी केंद्र प्रभारी मौजूद नहीं मिलते। किसानों ने चेतावनी दी कि नियमानुसार खरीदारी नहीं हुई तो केंद्र के बाहर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
बता दें कि ठेकमा बाजार में गेहूं की खरीदारी के लिए विपणन केंद्र खोला गया है। क्षेत्र के लगभग एक दर्जन से अधिक गांव के किसानों का इस क्रय केंद्र के जरिए गेहूं खरीदा जाना है। जिसके तहत लगभग आधा दर्जन से अधिक किसान अपना गेहूं ट्रैक्टर-ट्राली पर लादकर लाए हैं। इन किसानों को बाकाएदे टोकन देने के साथ-साथ तिथि भी निर्धारित की गई है। मौजूद किसानों को 8,9,10,12 मई का समय दिया गया है। बावजूद इसके इन किसानों का गेहूं आज तक नहीं खरीदा जा सका। सभी किसान गेहूं बिकने के इंतजार में क्रय केंद्र के बाहर डेरा डाले हुए हैं।
मंगलवार को विपणन केंद्र पर ऐसे किसानों के गेहूं की खरीददारी होने लगी। जो कभी न तो लाइन लगाए और न ही कभी इन्हें टोकन ही दिया गया है। इस बात की जानकारी मिलने के बाद इंतजार कर रहे किसान भिड़ गए। करीब आधा घंटे तक चली बहस फिर आपस में ही शांत हो गई। किसानों का आरोप है कि केंद्र प्रभारी कभी भी मौके पर नहीं आते। न ही यहां इलेक्ट्रानिक कांटा मौजूद है। क्षेत्र के द्विवेश ओझा, अरविंद, रमेश, शिव कुंवर, दिनेश, पारस आदि किसानों का कहना है कि यदि अनियमितताओं को दूर करते हुए नियमानुसार खरीदारी जल्द नहीं शुरू हुई तो केंद्र के बाहर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही गेहूं की खरीदारी भी नहीं होने देंगे।