आजमगढ़। महराजगंज थाने के मलहपुरवा गांव निवासिनी साजिदा बेवा ने दो माह पूर्व पति की हत्या किए जाने के बाद भी पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज न किए जाने पर सोमवार को पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दे कर न्याय की गुहार लगाई ।
पुलिस प्रशासन को दिए गए प्रार्थना पत्र के अनुसार मलहपुरवा गांव निवासिनी साजिदा के पति निसार खान को गांव के ही कुछ लोग आठ मार्च 12 को ट्रैक्टर खरीदने के बहाने गोरखपुर ले गए, जहां रास्ते में साजिश के तहत निसार खान को मारपीट कर बेहोश कर दिया था। गोरखपुर के ही कुछ लोगों ने नेसार को लाकर जिला मुख्यालय स्थित प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां से वाराणसी रेफर कर दिया गया था। वाराणसी में चिकित्सकों ने हालत गंभीर होने पर जवाब दे दिया। इस बीच नेसार की 17 मार्च को मौत हो गई। सूचना मिलने पर महराजगंज थाने की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया, लेकिन आज तक हत्या के आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया गया।
आजमगढ़। महराजगंज थाने के मलहपुरवा गांव निवासिनी साजिदा बेवा ने दो माह पूर्व पति की हत्या किए जाने के बाद भी पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज न किए जाने पर सोमवार को पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दे कर न्याय की गुहार लगाई ।
पुलिस प्रशासन को दिए गए प्रार्थना पत्र के अनुसार मलहपुरवा गांव निवासिनी साजिदा के पति निसार खान को गांव के ही कुछ लोग आठ मार्च 12 को ट्रैक्टर खरीदने के बहाने गोरखपुर ले गए, जहां रास्ते में साजिश के तहत निसार खान को मारपीट कर बेहोश कर दिया था। गोरखपुर के ही कुछ लोगों ने नेसार को लाकर जिला मुख्यालय स्थित प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां से वाराणसी रेफर कर दिया गया था। वाराणसी में चिकित्सकों ने हालत गंभीर होने पर जवाब दे दिया। इस बीच नेसार की 17 मार्च को मौत हो गई। सूचना मिलने पर महराजगंज थाने की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया, लेकिन आज तक हत्या के आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया गया।