{"_id":"56-102323","slug":"Azamgarh-102323-56","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0915\u093e\u0932\u0940 \u092a\u091f\u094d\u091f\u0940 \u092c\u093e\u0902\u0927\u0915\u0930 \u091c\u0924\u093e\u092f\u093e \u0935\u093f\u0930\u094b\u0927","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
काली पट्टी बांधकर जताया विरोध
Azamgarh
Published by:
Updated Fri, 12 Jul 2013 05:31 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
आजमगढ़। एक साल से मानदेय भुगतान न होने से आक्रोशित मनरेगाकर्मियों ने विभिन्न ब्लाकों पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। मनरेगा कार्मिक संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर जुटे कर्मियों ने कहा कि इस माह के अंत तक समस्याओं का निस्तारण न हुआ तो वृहद आंदोलन किया जाएगा।
सठियांव संवाददाता के अनुसार ब्लाक पर जुटे मनरेगाकर्मियों ने आरोप लगाया कि उन्हें पिछले एक साल से मानदेय नहीं मिल रहा है। इसके चलते वे आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। कई बार लिखित और मौखिक रूप से शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई। कर्मियों का नेतृत्व कर रहे अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी शशिभूषण सिंह ने प्रशासन पर दोहरा मापडंद अपनाने का आरोप लगाया। ब्लाक अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने कहा कि मनरेगाकर्मी परेशान हैं और बार-बार शिकायत करने के बावजूद अधिकारियोें की नींद नहीं टूट रही। इस माह के अंत तक समस्याओं का निदान न हुआ तो मनरेगाकर्मी वृहद आंदोलन करेंगे। प्रदर्शन के दौरान बद्री नरायन सिंह, तरन्नुम परवीन, विनोद सिंह, कमाल अहमद, लक्ष्मी चौहान, राजेश सिंह, रामनरायन लाल आदि मौजूद थे। लालगंज संवाददाता के अनुसार विकास खंड लालगंज सभागार में मनरेगाकर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर राहुल पाठक, ओम प्रकाश यादव, मनोज कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, प्रीति सिंह, हरिश्चंद्र यादव आदि उपस्थित थे।
आजमगढ़। एक साल से मानदेय भुगतान न होने से आक्रोशित मनरेगाकर्मियों ने विभिन्न ब्लाकों पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। मनरेगा कार्मिक संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर जुटे कर्मियों ने कहा कि इस माह के अंत तक समस्याओं का निस्तारण न हुआ तो वृहद आंदोलन किया जाएगा।
सठियांव संवाददाता के अनुसार ब्लाक पर जुटे मनरेगाकर्मियों ने आरोप लगाया कि उन्हें पिछले एक साल से मानदेय नहीं मिल रहा है। इसके चलते वे आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। कई बार लिखित और मौखिक रूप से शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई। कर्मियों का नेतृत्व कर रहे अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी शशिभूषण सिंह ने प्रशासन पर दोहरा मापडंद अपनाने का आरोप लगाया। ब्लाक अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने कहा कि मनरेगाकर्मी परेशान हैं और बार-बार शिकायत करने के बावजूद अधिकारियोें की नींद नहीं टूट रही। इस माह के अंत तक समस्याओं का निदान न हुआ तो मनरेगाकर्मी वृहद आंदोलन करेंगे। प्रदर्शन के दौरान बद्री नरायन सिंह, तरन्नुम परवीन, विनोद सिंह, कमाल अहमद, लक्ष्मी चौहान, राजेश सिंह, रामनरायन लाल आदि मौजूद थे। लालगंज संवाददाता के अनुसार विकास खंड लालगंज सभागार में मनरेगाकर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर राहुल पाठक, ओम प्रकाश यादव, मनोज कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, प्रीति सिंह, हरिश्चंद्र यादव आदि उपस्थित थे।