औरैया। सदर कोतवाली पुलिस ने रविवार की शाम गांव भाऊपुर के पास एक कंटेनर से बरामद शराब की पेटियों की गिनती कर ली है। पुलिस के मुताबिक विभिन्न ब्रांड की देशी शराब की 1308 पेटियां बरामद की गईं हैं। दो अंतरराज्यीय तस्करों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बरामद शराब की कीमत कंटेनर समेत 66 लाख रुपये बताई है। शराब तस्कर फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर मुर्गी दाना के बजाय धान के भूसे व गेहूं की बोरियों में पेटियों को छिपाकर कंटेनर से कानपुर ले जा रहे थे।
कोतवाली परिसर में सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में एएसपी कमलेश दीक्षित ने बताया कि पंजाब निर्मित उक्त देशी शराब की 1308 पेटियों को पुलिस ने रविवार की शाम गांव भाऊपुर के सामने एक कंटेनर से बरामद किया है। मौके से दो अंतरराज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
दोनों तस्करों ने पूछताछ में अपना नाम अर्जुन सिंह पुत्र जसवंत सिंह व कंबल सिंह उर्फ कमलजीत पुत्र जसपाल निवासीगण सूरजपुर पिंजौर पंचकूला हरियाणा बताया है। उक्त आरोपियों ने बताया कि उन्हें एक व्यक्ति ने पंचकूला में यह कहते हुए कंटेनर को कानपुर पहुंचाने के लिए कहा कि कंटेनर में पशुओं का सूखा चारा लदा हुआ है। इसके एवज में उससे पांच हजार रुपये का भाड़ा तय किया गया था।
एएसपी ने बताया कि पकड़े गए कंटेनर में क्रेजी रोमियो व्हिस्की की 149 पेटी, क्रेजी रोमियो व्हिस्की की 1159 पेटियां बरामद हुई। एक कंटेनर भी बरामद किया गया, जिसमें उक्त 1308 पेटियां जिनकी कीमत लगभग 44 लाख रुपये बताई गई है। वहीं कंटेनर की कीमत 26 लाख है। शराब तस्कर फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर मुर्गी दाना के बजाय धान के भूसे व गेहूं की बोरियों में पेटियों को छिपाकर कंटेनर से कानपुर ले जा रहे थे। जिस पर पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से धान भूसा व गेहूं की गठरी के अलावा फर्जी दस्तावेज भी बरामद किए हैं।
एएसपी ने बताया कि इस प्रकरण में आरोपी वाहन स्वामी रणजोध सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी पोफापुर, श्री मुक्तसर साहिब पंजाब की पुलिस को सरगर्मी से तलाश है। उधर पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। घटना के बाद पकड़े गए आरोपियों ने पूछने पर बताया कि उन्हें बंटी नाम के एक युवक ने कंटेनर यह कहकर सौंपा कि इसमें मुर्गीदाना लदा है। इसे कानपुर पहुंचाना है।
औरैया। सदर कोतवाली पुलिस ने रविवार की शाम गांव भाऊपुर के पास एक कंटेनर से बरामद शराब की पेटियों की गिनती कर ली है। पुलिस के मुताबिक विभिन्न ब्रांड की देशी शराब की 1308 पेटियां बरामद की गईं हैं। दो अंतरराज्यीय तस्करों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बरामद शराब की कीमत कंटेनर समेत 66 लाख रुपये बताई है। शराब तस्कर फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर मुर्गी दाना के बजाय धान के भूसे व गेहूं की बोरियों में पेटियों को छिपाकर कंटेनर से कानपुर ले जा रहे थे।
कोतवाली परिसर में सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में एएसपी कमलेश दीक्षित ने बताया कि पंजाब निर्मित उक्त देशी शराब की 1308 पेटियों को पुलिस ने रविवार की शाम गांव भाऊपुर के सामने एक कंटेनर से बरामद किया है। मौके से दो अंतरराज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
दोनों तस्करों ने पूछताछ में अपना नाम अर्जुन सिंह पुत्र जसवंत सिंह व कंबल सिंह उर्फ कमलजीत पुत्र जसपाल निवासीगण सूरजपुर पिंजौर पंचकूला हरियाणा बताया है। उक्त आरोपियों ने बताया कि उन्हें एक व्यक्ति ने पंचकूला में यह कहते हुए कंटेनर को कानपुर पहुंचाने के लिए कहा कि कंटेनर में पशुओं का सूखा चारा लदा हुआ है। इसके एवज में उससे पांच हजार रुपये का भाड़ा तय किया गया था।
एएसपी ने बताया कि पकड़े गए कंटेनर में क्रेजी रोमियो व्हिस्की की 149 पेटी, क्रेजी रोमियो व्हिस्की की 1159 पेटियां बरामद हुई। एक कंटेनर भी बरामद किया गया, जिसमें उक्त 1308 पेटियां जिनकी कीमत लगभग 44 लाख रुपये बताई गई है। वहीं कंटेनर की कीमत 26 लाख है। शराब तस्कर फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर मुर्गी दाना के बजाय धान के भूसे व गेहूं की बोरियों में पेटियों को छिपाकर कंटेनर से कानपुर ले जा रहे थे। जिस पर पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से धान भूसा व गेहूं की गठरी के अलावा फर्जी दस्तावेज भी बरामद किए हैं।
एएसपी ने बताया कि इस प्रकरण में आरोपी वाहन स्वामी रणजोध सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी पोफापुर, श्री मुक्तसर साहिब पंजाब की पुलिस को सरगर्मी से तलाश है। उधर पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। घटना के बाद पकड़े गए आरोपियों ने पूछने पर बताया कि उन्हें बंटी नाम के एक युवक ने कंटेनर यह कहकर सौंपा कि इसमें मुर्गीदाना लदा है। इसे कानपुर पहुंचाना है।