औरैया। मक्का की फसल में फॉलआर्मी कीट का प्रकोप बढ़ रहा है। जिसको लेकर कृषि विभाग अलर्ट हो गया है। इसके बचाव के लिए किसानों को उपाय भी बताए जा रहे हैं।
जिला कृषि अधिकारी आवेश कुमार ने बताया कि आसपास के जिलों में मक्का की फसल में फॉलआर्मी कीट का प्रकोप पाया गया है। जिले में अभी तक इस कीट का प्रकोप नहीं है। यह कीट अत्यधिक खतरनाक होता है। कीट की सूड़ी जाल की तरह फसल पौधे पर फैल जाती है और तेजी से नुकसान पहुंचाती है। यह कीट फसल की सभी अवस्थाओं को हानि पहुंचाता है। कीट के प्रकोप की पहचान इसका काले रंग का सिर और सिर पर उल्टे वाई प्रकार का निशान होगा। शरीर पर काले रंग के गहरे धब्बे होते हैं।
फसल की वृद्धि अवस्था में पत्तियों में छिद्र और पत्तियों के बाहरी किनारों पर इस कीट द्वारा उत्सर्जित पदार्थों से पहचान की जा सकती है। उत्सर्जित पदार्थ महीन भूसे के बुरादे जैसा दिखाई देता है। जिले के किसानों से अपील है कि वह अपनी फसल की नियमित निगरानी करते रहें। यदि यह कीट आपकी फसल में दिखाई देता है तो तत्काल इसकी सूचना कृषि विभाग को दें।
औरैया। मक्का की फसल में फॉलआर्मी कीट का प्रकोप बढ़ रहा है। जिसको लेकर कृषि विभाग अलर्ट हो गया है। इसके बचाव के लिए किसानों को उपाय भी बताए जा रहे हैं।
जिला कृषि अधिकारी आवेश कुमार ने बताया कि आसपास के जिलों में मक्का की फसल में फॉलआर्मी कीट का प्रकोप पाया गया है। जिले में अभी तक इस कीट का प्रकोप नहीं है। यह कीट अत्यधिक खतरनाक होता है। कीट की सूड़ी जाल की तरह फसल पौधे पर फैल जाती है और तेजी से नुकसान पहुंचाती है। यह कीट फसल की सभी अवस्थाओं को हानि पहुंचाता है। कीट के प्रकोप की पहचान इसका काले रंग का सिर और सिर पर उल्टे वाई प्रकार का निशान होगा। शरीर पर काले रंग के गहरे धब्बे होते हैं।
फसल की वृद्धि अवस्था में पत्तियों में छिद्र और पत्तियों के बाहरी किनारों पर इस कीट द्वारा उत्सर्जित पदार्थों से पहचान की जा सकती है। उत्सर्जित पदार्थ महीन भूसे के बुरादे जैसा दिखाई देता है। जिले के किसानों से अपील है कि वह अपनी फसल की नियमित निगरानी करते रहें। यदि यह कीट आपकी फसल में दिखाई देता है तो तत्काल इसकी सूचना कृषि विभाग को दें।