न्यूज डेस्क, अमर उजाला, औरैया
Published by: प्रभापुंज मिश्रा
Updated Fri, 09 Apr 2021 01:50 AM IST
औरैया के दिबियापुर में अछल्दा और भरथना के बीच नॉनस्टॉप गुजर रही 02495 स्पेशल प्रताप एक्सप्रेस से एक सांड़ टकरा गया। हादसे में ओएचई क्षतिग्रस्त होने से दिल्ली-हावड़ा डाउन ट्रैक बाधित हो गया। जबकि अप ट्रैक पर भी एहतियातन ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई।
लगभग एक घंटा तक ट्रेनें जहां की तहां खड़ी रहीं। गुरुवार शाम लगभग सवा 6 बजे अछल्दा एवं भरथना रेलवे स्टेशनों के बीच साम्हो से गुजर रही 02495 बीकानेर जंक्शन से कोलकाता जा रही स्पेशल प्रताप एक्सप्रेस के आगे एक सांड़ आ गया।
ट्रेन के इंजन से टकराने से ओएचई क्षतिग्रस्त हो गई। ओएचई ट्रिप हो जाने से डाउन रेल ट्रैक पर जा रहीं ट्रेनें जहां की तहां खड़ीं हो गईं। अप रेल ट्रैक पर जा रहीं ट्रेनों को रोक दिया गया। अछल्दा में अप लखनऊ-आगरा इंटरसिटी, फफूंद और अछल्दा रेलवे स्टेशनों के बीच तीन मालगाड़ी खड़ी हो गईं।
आनन-फानन फफूंद रेलवे स्टेशन के ओएचई विभाग को सूचना दी गई। फफूंद से पहुंची ओएचई विभाग की टीम ने शाम 7 बजे ओएचई को दुरुस्त कर लिया। इसके बाद प्रताप एक्सप्रेस के इंजन में आई खामी को दुरुस्त कर लगभग सवा सात बजे ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया गया। अप ट्रैक पर खड़ी ट्रेनों को भी रवाना कर दिया गया। आरपीएफ प्रभारी दिनेश कुमार के अनुसार प्रताप एक्सप्रेस लगभग सवा सात बजे रवाना हो गई।
औरैया के दिबियापुर में अछल्दा और भरथना के बीच नॉनस्टॉप गुजर रही 02495 स्पेशल प्रताप एक्सप्रेस से एक सांड़ टकरा गया। हादसे में ओएचई क्षतिग्रस्त होने से दिल्ली-हावड़ा डाउन ट्रैक बाधित हो गया। जबकि अप ट्रैक पर भी एहतियातन ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई।
लगभग एक घंटा तक ट्रेनें जहां की तहां खड़ी रहीं। गुरुवार शाम लगभग सवा 6 बजे अछल्दा एवं भरथना रेलवे स्टेशनों के बीच साम्हो से गुजर रही 02495 बीकानेर जंक्शन से कोलकाता जा रही स्पेशल प्रताप एक्सप्रेस के आगे एक सांड़ आ गया।
ट्रेन के इंजन से टकराने से ओएचई क्षतिग्रस्त हो गई। ओएचई ट्रिप हो जाने से डाउन रेल ट्रैक पर जा रहीं ट्रेनें जहां की तहां खड़ीं हो गईं। अप रेल ट्रैक पर जा रहीं ट्रेनों को रोक दिया गया। अछल्दा में अप लखनऊ-आगरा इंटरसिटी, फफूंद और अछल्दा रेलवे स्टेशनों के बीच तीन मालगाड़ी खड़ी हो गईं।
आनन-फानन फफूंद रेलवे स्टेशन के ओएचई विभाग को सूचना दी गई। फफूंद से पहुंची ओएचई विभाग की टीम ने शाम 7 बजे ओएचई को दुरुस्त कर लिया। इसके बाद प्रताप एक्सप्रेस के इंजन में आई खामी को दुरुस्त कर लगभग सवा सात बजे ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया गया। अप ट्रैक पर खड़ी ट्रेनों को भी रवाना कर दिया गया। आरपीएफ प्रभारी दिनेश कुमार के अनुसार प्रताप एक्सप्रेस लगभग सवा सात बजे रवाना हो गई।