{"_id":"90076","slug":"Auraiya-90076-32","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0935\u0940\u0906\u0908\u092a\u0940 \u0915\u093e \u0926\u0930\u094d\u091c\u093e \u0939\u094b\u0928\u0947 \u0915\u0947 \u092c\u093e\u0926 \u092d\u0940 \u091b\u0939 \u0918\u0902\u091f\u0947 \u0906\u092a\u0942\u0930\u094d\u0924\u093f \u0928\u0939\u0940\u0902 ","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
वीआईपी का दर्जा होने के बाद भी छह घंटे आपूर्ति नहीं
Auraiya
Updated Mon, 13 Aug 2012 12:00 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
बिधूना (औरैया)। विद्युत विभाग के अधिकारियों के उपेक्षापूर्ण रवैए के चलते वीआईपी दर्जा प्राप्त बिधूना के ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ता बिजली संकट से जूझ रहे हैं। 24 घंटे बिजली आपूर्ति के आदेश के बावजूद छह घंटे भी बिजली न मिलने एवं रात्रि कालीन अघोषित कटौती से उपभोक्ताओं में आक्रोश भड़क रहा है। ग्रामीण उपभोक्ताओं ने अघोषित विद्युत कटौती बंद न किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
मुख्यमंत्री की सांसद पत्नी का संसदीय क्षेत्र होने के कारण वीआईपी दर्जा हासिल बिधूना विधान सभा क्षेत्र में 24 घंटे विद्युतापूर्ति किए जाने की व्यवस्था है। ब्रेक डाउन, शट डाउन और रोस्टिंग के नाम पर अक्सर ग्रामीण क्षेत्र की बिजली ठप रहती है। लाइन की मामूली खराबी कई-कई दिन तक ठीक नहीं की जाती है। रात्रि कालीन अघोषित कटौती ग्रामीणों के लिए मुसीबत बनी हुई है। अधिवक्ता सुनील कुमार सिंह, राजेंद्र सिंह भदौरिया, शिशुपाल सिंह, जयद्रथ राठौर, संदीप मिश्रा, बाबू सिंह, वृंदावन लाल आदि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन को शिकायती पत्र भेजकर विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ करने की मांग की है।
बिधूना (औरैया)। विद्युत विभाग के अधिकारियों के उपेक्षापूर्ण रवैए के चलते वीआईपी दर्जा प्राप्त बिधूना के ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ता बिजली संकट से जूझ रहे हैं। 24 घंटे बिजली आपूर्ति के आदेश के बावजूद छह घंटे भी बिजली न मिलने एवं रात्रि कालीन अघोषित कटौती से उपभोक्ताओं में आक्रोश भड़क रहा है। ग्रामीण उपभोक्ताओं ने अघोषित विद्युत कटौती बंद न किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
मुख्यमंत्री की सांसद पत्नी का संसदीय क्षेत्र होने के कारण वीआईपी दर्जा हासिल बिधूना विधान सभा क्षेत्र में 24 घंटे विद्युतापूर्ति किए जाने की व्यवस्था है। ब्रेक डाउन, शट डाउन और रोस्टिंग के नाम पर अक्सर ग्रामीण क्षेत्र की बिजली ठप रहती है। लाइन की मामूली खराबी कई-कई दिन तक ठीक नहीं की जाती है। रात्रि कालीन अघोषित कटौती ग्रामीणों के लिए मुसीबत बनी हुई है। अधिवक्ता सुनील कुमार सिंह, राजेंद्र सिंह भदौरिया, शिशुपाल सिंह, जयद्रथ राठौर, संदीप मिश्रा, बाबू सिंह, वृंदावन लाल आदि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन को शिकायती पत्र भेजकर विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ करने की मांग की है।