दिबियापुर (औरैया)। सहायल दिबियापुर मार्ग पर ट्रैक्टर एवं मारुति कार की भिड़ंत में छह लोग लोग घायल हो गए। सभी को दिबियापुर के निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर के लिए रिफर कर दिया गया है। मारुति कार सवार एचएल कर्मी अपने बेटे, बेटियों के साथ भाई की शादी में कानपुर से सहायल थानाक्षेत्र के ग्राम मन्यौड़ा आया था। वह कानपुर स्थित हिंदुस्तान एरोनाटिकल लिमिटेड (एचएएल) में सर्विस करता है। वह अपने बेटे-बेटियों को फफूंद रेलवे स्टेशन पर छोड़ने आ रहा था।
सहायल दिबियापुर मार्ग पर ग्राम अबाबर के सामने कार-ट्रैक्टर की भिड़ंत हो गई। हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई। ट्रैक्टर सड़क किनारे खड्ड में गिर गया। चीत्कार सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े। किसी तरह से दोनों वाहनों में फंसी आधा दर्जन सवारियों को बाहर निकालकर उन्हें दिबियापुर के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। यहां पर मारुति कार सवार एचएएल कर्मी सुरेंद्र बाबू पुत्र रामकिशन, सुरेंद्र के साले मुन्नीलाल, इंजीनियर बेटी रजनी, दूसरी बेटी राखी, इंजीनियर बेटे कुलदीप को प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर के लिए रिफर कर दिया गया। सुरेंद्र बाबू के भाई देवेंद्र सिंह की बारात जिला इटावा के ग्राम कंधेसी से सहायल थानाक्षेत्र के ग्राम मन्यौड़ा में आई थी। विदा में हो रही देरी के कारण सुरेंद्र बाबू अपने बेटे, बेटियों को फफूंद रेलवे स्टेशन पर छोड़ने के लिए आ रहे थे। उन्हें फफूंद से कानपुर जाने के लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस पकड़नी थी। इस बीच हादसे की सूचना ग्राम मन्यौड़ा पहुंची तो लड़की एवं लड़के पक्ष के लोग घटनास्थल पर एकत्रित हो गए। दुर्घटना में ट्रैक्टर सवार विपिन पुत्र रामजीलाल एवं दुर्जन पुत्र मथुराप्रसाद निवासी किशनपुर भी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को भी कानपुर के लिए रिफर कर दिया गया है।