फफूंद (औरैया)। जिले में 24 घंटे बिजली न देने पर आत्मदाह की धमकी देने वाले मोहम्मद आरिफ की गुरुवार की देर रात इटावा जेल से रिहाई हुई। रिहा होकर घर पहुंचने प कस्बावासियों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान उनके समर्थकों ने नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला। आरिफ ने कहा कि आंदोलन जारी रहेगा।
सूचना का अधिकार टास्क फोर्स कमेटी के जिला चेयरमैन मोहम्मद आरिफ सिद्दीकी ने जिले को 24 घंटे बिजली दिलाने के लिए आत्मदाह का एलान किया था। इस पर 27 मई को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इटावा जेल से छूटकर गुरुवार की देररात कस्बा पहुंचे आरिफ सिद्दीकी का कस्बावासियों ने कई स्थानों पर जोरदार स्वागत किया। घर के बाहर समर्थकों से आरिफ ने कहा कि प्रदेश की सपा सरकार व जिला प्रशासन उन्हें भले ही जेल में डाल दे लेकिन वह जिले की जनता और कस्बेवासियों का ध्यान हमेशा रखेंगे। उन्होंने कहा कि वह जिले को 24 घंटे बिजली दिलाकर रहेंगे।
इसके लिए उनका आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार बनने से पहले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने शपथ लेते ही जिले को 24 घंटे बिजली देने का ऐलान किया था लेकिन उसे उन्होंने आज तक पूरा नहीं किया है। ख्यालीदास आश्रम के निकट कदीर खां, इकबाल मेव, प्रबल शर्मा, डा. अजित कुमार दुबे, बबलू अग्निहोत्री, अनुराग मिश्रा, संतोष कुमार शुक्ला, काफुल्ला खां, मास्टर सलीम खां, बेचेलाल कोरी, देवेश राठौर, दुर्गेश राठौर, आशीष पोरवाल, इजहार खां, मुस्लिम खां, रानू सिद्दीकी आदि ने स्वागत कर आरिफ का साथ देने की बात कही। कस्बे में लोगों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।