{"_id":"79745","slug":"Auraiya-79745-32","type":"story","status":"publish","title_hn":"एटीएम खराब रहने पर हंगामा ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एटीएम खराब रहने पर हंगामा
Auraiya
Updated Sat, 02 Jun 2012 12:00 PM IST
दिबियापुर ( औरैया )। दिबियापुर में एसबीआई का एटीएम काम नहीं कर रहा है। इस पर लोगों ने एटीएम बूथ के सामने हंगामा किया। भारतीय दलित पैंथर के अध्यक्ष संजय यादव के अनुसार दिबियापुर क्षेत्र में एसबीआई के दो एटीएम लगे हैं। दोनों ही एटीएम अक्सर खराब रहते हैं। इससे लोगों को काफी दिक्कत होती है। बैंक प्रबंधक से शिकायत करने पर भी इस पर ध्यान नहीं दिया जाता। इस पर संतोष फौजी, जितेंद्र कुमार, नीरज भारती, संजय यादव, सुखराम गौतम, सीटू, मुहम्मद एहसान, अर्जुन सिंह ने हंगामा किया। गार्ड संतोष सिंह यादव ने बताया कि गुरुवार से एटीएम में रुपए नहीं डाले गए।
दिबियापुर ( औरैया )। दिबियापुर में एसबीआई का एटीएम काम नहीं कर रहा है। इस पर लोगों ने एटीएम बूथ के सामने हंगामा किया। भारतीय दलित पैंथर के अध्यक्ष संजय यादव के अनुसार दिबियापुर क्षेत्र में एसबीआई के दो एटीएम लगे हैं। दोनों ही एटीएम अक्सर खराब रहते हैं। इससे लोगों को काफी दिक्कत होती है। बैंक प्रबंधक से शिकायत करने पर भी इस पर ध्यान नहीं दिया जाता। इस पर संतोष फौजी, जितेंद्र कुमार, नीरज भारती, संजय यादव, सुखराम गौतम, सीटू, मुहम्मद एहसान, अर्जुन सिंह ने हंगामा किया। गार्ड संतोष सिंह यादव ने बताया कि गुरुवार से एटीएम में रुपए नहीं डाले गए।