{"_id":"79743","slug":"Auraiya-79743-32","type":"story","status":"publish","title_hn":"दमकल लौटी तो पथराव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दमकल लौटी तो पथराव
Auraiya
Updated Sat, 02 Jun 2012 12:00 PM IST
पाता/ फफूंद (औरैया)। फफूंद थाना क्षेत्र के ग्राम धरमपुर जहूर अली में शुक्रवार को आग ने कहर बरपाया। आग से गांव में दस घरों की लगभग चार लाख रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई। गांव का रास्ता सही न होने पर दमकल की गाड़ी लौटते देख ग्रामीणों ने गाड़ी पर पथराव कर दिया। बाद में पुलिस और पीएसी की मौजूदगी में प्रेशर मशीन मंगवाकर आग बुझाई गई। गांव में लोगों ने भूसा एकत्रित करने के लिए भूसे के कूप बना रखे हैं। अचानक कूप में आग की चिंगारी सुलगने लगी। इस चिंगारी ने एक के बाद एक घरों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया। आग से रामकुमार पुत्र छेदालाल, नीलकमल और राजकमल पुत्रगण मुंशीलाल, जगदीश पुत्र सूबेदार, शिवकुमार, महेद्र सिंह पुत्र गंगा राम, रामबाबू पुत्र श्याम लाल, शंभूदयाल पुत्र बालकराम, संतोष पुत्र गंगाराम आदि के घरों में छप्पर तथा दैनिक उपयोग की सामग्री जलकर राख हो गई। आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड गांव के लिए रवाना हुई परंतु गांव तक पहुंचने का रास्ता न होने के कारण गाड़ी वापस जाने लगी। इस पर समीपवर्ती गांव लौहरई में ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी पर पथराव करना शुरू कर दिया। गाड़ी वहां से निकल गई। इसके बाद एसडीएम सदर सीएल सोनकर, एसओ केडी यादव सहित पुलिस और पीएसी गांव में पहुंच गई। एसडीएम ने गांव का नलकूप चलवाया और प्रेशर मशीन मंगवाकर आग बुझवाई। क्षेत्रीय लेखपाल ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि इस अग्निकांड में करीब चार लाख रुपए की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है।
पाता/ फफूंद (औरैया)। फफूंद थाना क्षेत्र के ग्राम धरमपुर जहूर अली में शुक्रवार को आग ने कहर बरपाया। आग से गांव में दस घरों की लगभग चार लाख रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई। गांव का रास्ता सही न होने पर दमकल की गाड़ी लौटते देख ग्रामीणों ने गाड़ी पर पथराव कर दिया। बाद में पुलिस और पीएसी की मौजूदगी में प्रेशर मशीन मंगवाकर आग बुझाई गई। गांव में लोगों ने भूसा एकत्रित करने के लिए भूसे के कूप बना रखे हैं। अचानक कूप में आग की चिंगारी सुलगने लगी। इस चिंगारी ने एक के बाद एक घरों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया। आग से रामकुमार पुत्र छेदालाल, नीलकमल और राजकमल पुत्रगण मुंशीलाल, जगदीश पुत्र सूबेदार, शिवकुमार, महेद्र सिंह पुत्र गंगा राम, रामबाबू पुत्र श्याम लाल, शंभूदयाल पुत्र बालकराम, संतोष पुत्र गंगाराम आदि के घरों में छप्पर तथा दैनिक उपयोग की सामग्री जलकर राख हो गई। आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड गांव के लिए रवाना हुई परंतु गांव तक पहुंचने का रास्ता न होने के कारण गाड़ी वापस जाने लगी। इस पर समीपवर्ती गांव लौहरई में ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी पर पथराव करना शुरू कर दिया। गाड़ी वहां से निकल गई। इसके बाद एसडीएम सदर सीएल सोनकर, एसओ केडी यादव सहित पुलिस और पीएसी गांव में पहुंच गई। एसडीएम ने गांव का नलकूप चलवाया और प्रेशर मशीन मंगवाकर आग बुझवाई। क्षेत्रीय लेखपाल ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि इस अग्निकांड में करीब चार लाख रुपए की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है।