औरैया-बेला। बेला थाने में शादी का झांसा देकर युवती से अवैध संबंध बनाने व शादी के लिए 20 लाख रुपए मांगने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। लड़की अपने पिता और बहन के साथ लड़के घर रिश्ता लेकर गई तो रुपयों की मांग करते हुए तीनों की पिटाई की। पुलिस ने मामला दर्ज कर घायलों को डाक्टरी के लिए भेजा। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी कर ली है।
जिले के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अंबेडकर नगर निवासी एक युवती कानपुर विश्वविद्यालय में पिछले दो सालों से पढ़ाई कर रही थी। कानपुर मेडिकल कालेज से ही बेला थाना क्षेत्र के ग्राम पुर्वा देवीदास निवासी डा. धीरेंद्र पुत्र धरमपाल एमबीबीएस कर रहा था। इस दौरान मुलाकात होने पर दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हुआ तो वह लिव इन रिलेशनशिप के तहत एक कमरे में रहने लगे। इसकी जानकारी दो साल बाद युवती के परिवारीजनों को हुई तो युवती ने बताया कि धीरेंद्र उससे शादी करना चाहता है। दोनों शादी के लिए तैयार हैं। रिश्ता लेकर युवती अपने पिता व बहन के साथ धीरेंद्र के घर पुर्वादेवीदास पहुंची तो वहां पर मौजूद डा. धीरेंद्र व उसके भाई अशोक कुमार, अनुराग, मनोज ने 20 लाख रुपए की मांग की और कहा कि 20 लाख देने के बाद ही यह शादी होगी लेकिन जब युवती ने धीरेंद्र से दो साल तक पति-पत्नी की तरह साथ रहने की बात कही तो धीरेंद्र व उसके भाई आपा खो बैठे और इन लोगों ने युवती व उसके पिता और बहन को पीटकर भगा दिया। इसकी जानकारी युवती ने बेला थाना पुलिस को दी। थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो साल तक शारीरिक शोषण, बलात्कार करना, मारपीट करना आदि धाराओं में मामला दर्ज किया। इतना ही नहीं एसआई रवींद्र सिंह ने मामला दर्ज करने के बाद अशोक कुमार और अनुराग को गिरफ्तार किया। थाना पुलिस ने बताया कि घायलों को डाक्टरी के लिए भेजा गया है। डाक्टर के न मिलने से उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सका। जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।