औरैया। इटावा रोड पर स्थित मधुपूर नहर में शुक्रवार की दोपहर आढ़ती का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली पहुंचे आढ़ती के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
मूल रूप से अयाना निवासी राजकमल गुप्ता (38) पुत्र जगदीश शहर के बनारसी दास मोहल्ले में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे मकान में निवास करते थे। मकान पर ही आढ़ती का काम भी करते थे। कुछ दिनों से उनकी आढ़त बंद चल रही थी। शुक्रवार की सुबह आठ बजे वह घर से निकले थे। दोपहर साढ़े बारह बजे के करीब नहर से होकर गुजरने वालों राहगीरों ने शव को देखा तो इसकी जानकारी पुलिस और आसपास के लोगों को दी। एकत्रित लोगों ने शव की पहचान आढ़ती के रूप में की। मौके पर पहुंची पुलिस शव को मैजिक में रखकर कोतवाली ले आई।
कोतवाली पहुंचे आढ़ती के भाई और अन्य परिवारीजनों ने शरीर पर पड़े निशानों को देखकर हत्या की आशंका जताई है। साथ ही परिजनों ने बताया कि हत्यारे उन्हें शराब पिलाने के बहाने सुबह नहर के समीप ले गए होंगे और नहर में डुबोकर हत्या कर दी। मृतक की पत्नी आठ दिन पहले मायके गई थी, उसके तीन बच्चे हैं।
कोतवाली प्रभारी ब्रजमोहन वर्मा का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
औरैया। इटावा रोड पर स्थित मधुपूर नहर में शुक्रवार की दोपहर आढ़ती का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली पहुंचे आढ़ती के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
मूल रूप से अयाना निवासी राजकमल गुप्ता (38) पुत्र जगदीश शहर के बनारसी दास मोहल्ले में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे मकान में निवास करते थे। मकान पर ही आढ़ती का काम भी करते थे। कुछ दिनों से उनकी आढ़त बंद चल रही थी। शुक्रवार की सुबह आठ बजे वह घर से निकले थे। दोपहर साढ़े बारह बजे के करीब नहर से होकर गुजरने वालों राहगीरों ने शव को देखा तो इसकी जानकारी पुलिस और आसपास के लोगों को दी। एकत्रित लोगों ने शव की पहचान आढ़ती के रूप में की। मौके पर पहुंची पुलिस शव को मैजिक में रखकर कोतवाली ले आई।
कोतवाली पहुंचे आढ़ती के भाई और अन्य परिवारीजनों ने शरीर पर पड़े निशानों को देखकर हत्या की आशंका जताई है। साथ ही परिजनों ने बताया कि हत्यारे उन्हें शराब पिलाने के बहाने सुबह नहर के समीप ले गए होंगे और नहर में डुबोकर हत्या कर दी। मृतक की पत्नी आठ दिन पहले मायके गई थी, उसके तीन बच्चे हैं।
कोतवाली प्रभारी ब्रजमोहन वर्मा का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।