औरैया। महंगाई और बढ़ती पेट्रोल कीमतों के विरोध में गुरुवार को सपा कार्यकर्ताओं ने वाहन जुलूस निकालकर बाजार बंद कराया। केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर भड़ास निकाली। बड़ी पेट्रोल कीमतों को वापस लिए जाने की मांग केंद्र सरकार से की। बाजार बंदी को सफल बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर समर्थन किया।
प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत महंगाई और बढ़ी पेट्रोल कीमतों के विरोध में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का वाहन जुलूस तिलक नगर से निकाला गया, जो प्रमुख मार्गों और बाजारों में घूमता हुआ तिलक नगर जाकर समाप्त हुआ। सपाइयों ने सड़कों पर घूम-घूमकर बाजार बंद कराया। जुलूस का नेतृत्व कर रहे सपा नेता ओम प्रकाश गुप्ता ने कहा कि बढ़ी पेट्रोल कीमतों को केंद्र सरकार ने शीघ्र वापस न लिया तो सपाई सड़कों पर खुलकर प्रदर्शन करेंगे। बढ़ती महंगाई के कारण आम आदमी और किसान परेशान हैं। किसानों को उसके फसल का वाजिब हक नहीं मिल रहा। बाजार बंदी को सफल बनाने के लिए अवधेश भदौरिया, ओम प्रकाश ओझा, अनुज मिश्रा, नरेंद्र सिंह तोमर, सिल्लू चच्चा, दीपू सिंह राजावत, श्याम सुंदर निषाद आदि थे।
उधर, बाजार बंदी को सफल बनाने के लिए भाजपा नेताओं ने पद यात्रा निकालकर सपाइयों का समर्थन किया और बाजार बंद कराए। पदयात्रा निकालने वाले भाजपाइयों में पूर्व जिलामंत्री रमेश दिवाकर, दिनेश मिश्रा, रामजी दिवाकर, अमर चंद्र राठौर, विवेक पाठक, कृष्ण चंद्र सावरन, देवेश शुक्ला, आदित्य चतुर्वेदी, राज कुमार अवस्थी, राहुल अवस्थी, श्यामू अवस्थी, मोनू ठाकुर, मनोज गुप्ता, टिंपुल सविता, पूर्व विधायक छक्कीलाल, श्याम बिहारी, राकेश तिवारी आदि रहे।
कंचौसी प्रतिनिधि के अनुसार सपा कार्यकर्ताओं का बाजार बंद पूरी तरह सफल रहा। युवा सपा नेता राजेंद्र प्रताप सिंह यादव के नेतृत्व में वीरेंद्र सिंह, शनि यादव, रजत गुप्ता, लारा गुप्ता आदि ने सड़कों पर आकर विरोध प्रकट किया। नहर बाजार, मंडी व अन्य बाजारों में घूम-घूमकर दुकानें बंद कराईं।