औरैया। मंगलाकाली मंदिर से लौट रही भक्तों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि 17 श्रद्धालु घायल हो गए। गंभीर घायलों में दो को हैलट और तीन को सैफई रेफर किया गया है। एसडीएम, जिला पंचायत अध्यक्ष, एसओ औरैया ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया।
शहर कोतवाली के आनेपुर गांव निवासी इंद्रपाल सिंह बीहड़ स्थित मंगलाकाली मंदिर में पूजा अर्चन के लिए दो ट्रैक्टरों पर सवार भक्तों के साथ गए थे। दोपहर साढ़े 12 बजे मंदिर से लौटते समय एक ट्रैक्टर की ट्राली पलटने से उसमें सवार लोग ट्राली के नीचे दब गए। चीख पुकार सुनकर दूसरे ट्रैक्टर पर सवार लोगों ने घायलों को निकाला और स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। भक्तों की सूचना पर अस्पताल में कई गांवों के लोग पहुंच गए। सूचना मिलते ही मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष मु. इरशाद, ओम प्रकाश गुप्ता, अवधेश भदौरिया आदि कई सपा नेता अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया। उपचार के दौरान इंद्रपाल सिंह के दूर के रिश्तेदार शिव मंगल सिंह (25 वर्ष) पुत्र जगदीश सिंह की मौत हो गई। डाक्टरों ने पांच की हालत गंभीर बताते हुए दो को हैलट व तीन को सैफई रेफर कर दिया। पुलिस ने देरशाम मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए इटावा भेजा।