दिबियापुर ( औरैया )। हरचंदपुर फीडर पर आए फाल्ट से पूरे जिले को बिजली सप्लाई करने वाले असेनी सबस्टेशन की ओसीबी में तेज धमाके के साथ आग लग गई। सबस्टेशन पर रखे 6 बड़े एवं 7 छोटे फायर उपकरण की मदद से विद्युत कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। मशीनें ट्रिप होने के कारण लगभग आधा घंटे तक पूरे जिले की विद्युत आपूर्ति ठप रही जबकि इनकमिंग पैनल ओसीबी फुंकने के कारण जिले के छह फीडरों पर बिजली ओसीबी बदलने तक नहीं मिलेगी। हालांकि वितरण खंड के एसडीओ प्रदीप वर्मा का कहना है कि वैकल्पिक इंतजाम करके प्रभावित छह फीडरों पर कम से कम दो घंटे प्रतिदिन आपूर्ति देने का प्रयास किया जाएगा। 23 मई को सैनिक नगर फीडर में आए फाल्ट के कारण सबस्टेशन की केबिलों में आग लग गई थी। इसे कड़ी मशक्कत के बाद बुझाया जा सका था।
दोपहर तकरीबन सवा दो बजे असेनी सबस्टेशन पर तेज धमाके के साथ आग लग गई। हड़बड़ाए विद्युत कर्मियों ने सबस्टेशन पर रखे फायर उपकरण की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। सबस्टेशन के अवर अभियंता आरके सक्सेना के अनुसार 6 बड़े एवं 7 छोटे फायर एक्सटिग्युशर की मदद से लगभग आधा घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। कर्मचारी बताते हैं कि यदि आग पर काबू न पाया जाता तो असेनी सबस्टेशन पर लगे अन्य उपकरण फुंक जाते और पूरे जिले की बिजली आपूर्ति अगले कई दिनों तक के लिए बंद हो सकती थी। विद्युत वितरण खंड के एसडीओ प्रदीप वर्मा के अनुसार आग लगने के कारण इनकमिंग पैनल की ओसीबी (आयल सर्किट ब्रेकर) फुंक गई है। आग लगने के कारण पास में ही लगे दिबियापुर के भगवतीगंज फीडर पैनल को भी क्षति पहुंची है। ओसीबी फुंकने से बेला, सहार, नौगवां, हरचंदपुर, सरकारी नलकूप संख्या एक एवं दो फीडर के साथ दिबियापुर के भगवतीगंज फीडर की आपूर्ति भी ठप हो गई है। एसडीओ प्रदीप वर्मा के अनुसार इनकमिंग पैनल की ओसीबी बदलने तक हरचंदपुर, बेला, नौगवां, विश्वबैंक नलकूप संख्या एक एवं दो की आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान वैकल्पिक व्यवस्था करके इन फीडरों को प्रतिदिन एक दो घंटे आपूर्ति दी जाएगी। उनका कहना है कि दिबियापुर के भगवतीगंज फीडर की आपूर्ति को बुधवार की देर रात तक बहाल कर लिया जाएगा। कर्मियों का मानना है कि बिजली तारों के ढीले होने के कारण बार बार फाल्ट आ रहे हैं। यदि तार कसे न गए तो निश्चित तौर पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। विद्युत कर्मी फुंकी ओसीबी बदलने में एक सप्ताह का समय लगने की संभावना जता रहे हैं।