दिबियापुर ( औरैया )। नगर के सहायल रोड पर मंगलवार की शाम विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवती के रमाबाईनगर जनपद निवासी परिजनों ने ससुरालियों के खिलाफ दहेज के लिए फांसी पर लटकाकर मार डालने का मुकदमा पंजीकृत कराया है। युवती की शादी के एक माह भी नहीं हुए हैं। अरविंद सिंह पाल पुत्र रामरतन निवासी मंगलपुर रमाबाईनगर के अनुसार उसने अपनी बेटी सिंपी की शादी 30 अप्रैल 2012 को दिबियापुर के सहायल रोड निवासी रविंद्र सिंह पुत्र ओमप्रकाश के साथ की थी। मंगलवार को फांसी के फंदे पर लटककर उसकी मौत हो गई। ससुरालवालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।