ककोर (औरैया)। दिबियापुर रोड पर जिला मुख्यालय के पास गेहूं के बोरों से लदी ट्रैक्टर की ट्राली पलट गई जिससे उस पर सवार किसान घायल हो गया। जबकि बोरों से फटने से गेहूं खराब हो गया। गेहूं के बोरों से लदी ट्रैक्टर ट्राली को लेकर औरैया मंडी लाया जा रहा था। ककोर के समीप ट्रैक्टर ट्राली पलट गई जिससे किसान नत्थू यादव निवासी लक्षियामऊ घायल हो गया। जबकि बोरों के फटने से गेहूं बिखरकर खराब हो गया। लोगों ने घायल को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।