औरैया। बंदरों का आतंक दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। बंदरों की चपेट में आने से कई लोग घायल हो चुके हैं। मंगलवार की शाम बंदरों के झुंड की चपेट में आए व्यक्ति की मौत हो गई। इस घटना को लेकर शहरवासियों में दहशत है। क्षेत्रीय लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों से आदमखोर बंदरों को पकड़ने की मांग की है।
शहर के मोहल्ला ब्रह्मनगर निवासी राजेंद्र दीक्षित (45) पुत्र बेटालाल मंगलवार की देरशाम अपने रिश्तेदार के निर्माणाधीन मकान को देखने गए थे। दूसरी मंजिल पर वह मकान को देख रहे थे। इसी दौरान वहां पर झुंड में बैठे बंदरों ने उन पर हमला कर दिया। बंदरों की चपेट में आने से वह घायल हो गए। किसी तरह उन्होंने अपने आप को बंदरों से बचाने का प्रयास किया तो वह गिर पड़े और घायल हो गए। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने फायरिंग कर व पत्थर आदि फेंक कर बंदरों के झुंड को भगाया। घायल राजेंद्र दीक्षित को गंभीर घायलावस्था में स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने राजेंद्र दीक्षित की हालत को चिंताजनक बताते हुए कानपुर रिफर कर दिया। घायल राजेंद्र को लेकर उसके परिजन अभी औरैया जिले से कुछ ही दूरी पर पहुंचे थे कि राजेंद्र ने दम तोड़ दिया। शहर वासियों ने आदमखोर बंदरों को वन विभाग के अधिकारियों से उनके पकड़ने की मांग की है।