औरैया। सेंट्रल बैंक मिहौली के हेड कैशियर ने लाखों रुपए का घोटाला किया है। इसका खुलासा बुधवार को बैंक से चार लाख 70 हजार रुपए गायब होने पर हुआ। शाखा प्रबंध ने हेड कैशियर के खिलाफ गबन की रिपोर्ट दर्ज कराई है। सूचना मिलने पर आए बैंक अधिकारियों ने जांच के बाद खुलासे की बात कही है। इधर बैंक पहुंचे कई खाताधारकों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने हेड कैशियर को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
शहर के कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मिहौली में स्थित सेंट्रल बैंक शाखा के प्रबंधक प्रवीण कुमार ने बुधवार की सुबह हेड कैशियर गंगा प्रसाद को नौ लाख 20 हजार रुपए भुगतान के लिए दिए थे। शाम को कैशियर ने मात्र चार लाख 20 रुपए जमा किए। चार लाख 70 हजार रुपए कम जमा करने पर शाखा प्रबंधक ने कैशियर से पूछताछ की तो वह आनाकानी करने लगा। इस पर शाखा प्रबंधक ने इसकी जानकारी क्षेत्रीय कार्यालय इटावा के मुख्य प्रबंधक डा. एमसी अग्रवाल को दी। जानकारी मिलते ही मुख्य प्रबंधक बैंक पहुंचे और सारा मसला जानने के बाद कैशियर को कोतवाली ले आए। बैंक में घोटाले की भनक लगने पर कई खाताधारक बैंक परिसर पहुंचे जिन्होंने खाते से रुपए गायब होने की बात कही। खातेधारकों का आरोप है कि कैशियर ने बैंक में 40 लाख से अधिक रुपए का घोटाला किया है।
शाखा प्रबंधक प्रवीण कुमार ने हेड कैशियर गंगाप्रसाद पुत्र गुलजारीला निवासी भगवतीगंज थाना दिबियापुर के खिलाफ चार लाख 70 हजार रुपए गबन की रिपोर्ट दर्ज कराई है। मुख्य प्रबंधक डा. एमसी अग्रवाल ने बताया कि जांच शुरू कर दी गई। जांच के बाद ही मालूम होगा कि कैशियर ने कितने रुपए का गबन किया है। इधर कई खाता धारकों ने खाते से रुपए गायब होने की बात कही है। इस संबंध में बैंक अधिकारियों ने जांच के बाद उन्हें रुपए दिलाने की बात कही है।