औरैया। एससीएसटी आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कांग्रेसी सांसद पीएल पुनिया ने कहा कि दलित समाज के लोगों को अपने सम्मान के लिए राजनीति में आगे आना होगा। इसके साथ ही समाज के लोग अपने बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाएं तभी क्षेत्र का विकास होगा। बाबा साहब के बताए रास्ते पर चलकर समाज के लोगों को आगे बढ़कर अपना हक पाना होगा। उन्होंने केंद्र सरकार से उनका हक दिलाने का आश्वासन दिया। वह मंगलवार को दिबियापुर रोड स्थित बमुरीपुर गांव में बौद्ध महासम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि समाज के लोग बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर उन्हें सरकारी और बड़ी कंपनियों में नौकरी के लिए भेजें। तभी समाज का विकास होगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि दलित समाज के लोगों की समस्याओं का निदान कराना उनका कर्तव्य है। वह उनकी समस्याओं को केंद्र सरकार तक पहुंचाएंगे और उनकी सभी समस्याओं का निराकरण भी कराएंगे। इस बौद्ध सम्मेलन में भंते ने रोज अस्था चैनलों पर भजन कीर्तन, रामकथा, श्रीकृष्ण कथा की तरह ही बौद्ध धम्म कथा का प्रचार-प्रसार कराने की मांग की। सम्मेलन को एमएलसी विवेक बंसल, डा. गोविंद सिंह, शिव प्रताप दोहरे, अमर सिंह पाल, अनिल यादव, रामदर्शन, पन्नालाल दोहरे, गोविंद सिंह, डा. एमपी सिंह, पूर्व कबीना मंत्री अशोक दोहरे आदि ने संबोधित किया।
कार्यक्रम के शुभारंभ से पूर्व सभी ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि की। इसके साथ कार्यक्रम आयोजकों ने मुख्य अतिथि का 21 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया।