औरैया। बेला थाना क्षेत्र के ग्राम भदौरा के निकट हुई हत्या के खुलासे में जुटी पुलिस और आरोपियों के बयान से ऊहापोह बरकरार है। एएसपी ने लूट के इरादे से हत्या की बात कही है, जबकि पुलिस कस्टडी में आरोपियों ने मारपीट के दौरान मौत की बात स्वीकारी है।
बेला थाना क्षेत्र के ग्राम भदौरा का निकट रामजश पुत्र विद्या सागर निवासी कटका बुझवा थाना रसूलाबाद जिला रमाबाई नगर का शव पुलिस को मिला था। पुलिस ने रामजश को दो हत्या आरोपियों को भैयालाल पुत्र रघुवीर सिंह (भवानीपुरवा), विजय सिंह पुत्र स्व. राम सिंह (ठठिया, कन्नौज) को गिरफ्तार किया था।
अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि भैयालाल व उसके साथियों ने लूट के इरादे से रामजश को मार डाला। हत्या के बाद सोने की चेन, नगदी, मोबाइल और दो अंगूठी लूटकर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान भैयालाल ने स्वीकारा कि रात को गाड़ी चलाकर यात्रियों को अपना शिकार बनाता था। एएसपी के मुताबिक उसे लूटने के बाद चेन, अंगूठी और मोबाइल सभी ने आपस में बांट लिया। उन्होंने बताया कि भैयालाल के पास से लूट के दो हजार रुपए बरामद हुए हैं। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को टीमें गठित की हैं। उधर, पुलिस हिरासत में भैयालाल ने बताया कि तीन साथियों समेत बेला चौराहे पर शराब पी रहा था तभी रामजश वहां पहुंचा। उसने तिर्वा चलने को कहा। तिर्वा के लिए 200 रुपए में भाड़ा तय हुआ था। रास्ते में पैसे मांगने पर देने से इंकार कर दिया तो मारपीट होने लगी। इस दौरान चोट लगने से उसकी मौत होने पर शव फेंक कर भागने लगे तो गाड़ी पलट गई। भैयालाल ने रामजश के साथ लूटपाट की घटन से इनकार किया है।