औरैया/अछल्दा (औरैया)। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश के बाद अधिकारियों ने भी गेहूं खरीद केंद्र का दौरा कर कर्मचारियाें पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। मंगलवार को सुबह जिला अधिकारी जीएस नवीन कुमार, अपर जिला अधिकारी लालमणि मिश्रा सरकारी अमले के साथ नेविलगंज स्थित गेहूं खरीद केंद्र पहुंचे। जिलाधिकारी ने किसानों से कैफियत पूछी। किसानाें ने आरोप लगाया कि वे बारदाना की कमी व धन का अभाव बताकर खरीदारी नहीं करते जबकि बिचौलियों से भारी कमीशन लेकर सीधे गेहूं ले लेते हैं। जिलाधिकारी ने विजय बहादुर सिंह को पुलिस अभिरक्षा में देकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए। साथ ही खाद्य नियंत्रण कानपुर को पत्र भेजने की बात कही। जिलाधिकारी व एसपी खाद्य विपणन केंद्र बिधूना पहुंचे। लिपिक के खरीद में रुचि न लेने पर निलंबित करने के आदेश दिए। अमला बैशौली गेहूं खरीद केंद्र पहुंचा। जहां पर सचिव रामवीर सिंह अनुपस्थित मिले। उनके विरुद्ध भी अपर जिलाधिकारी ने मुकदमा पंजीकृत करने का आदेश दिया। गेहूं खरीद केंद्र पर किसान जगत सिंह व वीरेंद्र सिंह से उन्होंने विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उप कृषि निदेशक डा. बनारसी यादव और पूर्ति अधिकारी सत्यदेव ने कई केंद्रों का निरीक्षण किया। पीसीएफ अनंतराम केंद्र पर धन और बारदाना की कमी पाई गई। जिला कृषि अधिकारी जागेश्वर यादव ने भी कई केंद्राें का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी जीएस नवीन और पुलिस अधीक्षक संजय कक्कड़ ने मंडी समिति स्थित यूपीपीसी गेहूं खरीद केंद्र का जायजा लिया। लक्ष्य एवं प्रगति अंकित न पाकर नाराजगी जताई।
इसके बाद उन्होंने पीसीए गेहूं खरीद केंद्र, यूपी एग्रो खरीद केंद्र का निरीक्षण किया। एग्रो खरीद केंद्र बंद होने पर केंद्र प्रभारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए। पीसीएम गेहूं खरीद केंद्र मिहौली पहुंचे तो वहां केंद्र प्रभारी को न पाकर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई। किसानों ने केंद्र प्रभारी के खिलाफ कई शिकायतें भी की। खाद्य विपणन केंद्र अजीतमल पर भी लक्ष्य अंकित न होने पर केंद्र प्रभारी को जिलाधिकारी के गुस्से का शिकार होना पड़ा। किसानों ने बताया कि केंद्र प्रभारी उनका गेहूं नहीं खरीद रहे हैं। जिलाधिकारी ने केंद्र प्रभारी प्रभा गुप्ता को निलंबित करने के लिए रिपोर्ट संभागीय खाद्य नियंत्रक कानपुर को प्रेषित करने की बात कही। कर्मचारी कल्याण निगम केंद्र अजीतमल जिलाधिकारी को बंद मिला। जिलाधिकारी ने जब केंद्र प्रभारी के मोबाइल पर फोन किया तो रिसीव नहीं हुआ। जिलाधिकारी ने उसे निलंबित करने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी कल्याण निगम को पत्र लिखने की बात कही। जिलाधिकारी जीएस नवीन कुमार ने बताया कि शासन की मंशानुसार किसान को खरीद केंद्र पर परेशान नहीं होने दिया जाएगा। सभी खरीद केंद्र प्रभारी समय से केंद्रों पर पहुंचकर किसानों के गेहूं को खरीदें। शिकायत आने पर संबंधित केंद्र प्रभारी के खिलाफ सख्त कदम उठाया जाएगा।