फफूंद (औरैया)। बस स्टेशन पर वृद्ध की मौत हो गई जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने परिजनों को दे दी है। छिबरामऊ कन्नौज निवासी (60) वर्षीय सुशील स्वरूप दीक्षित आज अपनी पत्नी विमला के साथ कानपुर जाने के लिए अछल्दा से बस से फफूंद पहुंचे। बस स्टेशन पर उतरे ही थे कि उन्हें प्यास लगी और पानी पीते ही स्टेशन पर दम तोड़ दिया। इसकी जानकारी मौके पर मौजूद लोगों ने सुशील के परिजनों को दी। उसकी पत्नी विमला ने बताया कि सुशील दवा लेने के लिए कानपुर जा रहे थे। बीमारी के कारण ही उनकी मौत हुई है।