अछल्दा (औरैया)। नहर पुलिया के पास घात लगाए बैठे दो बाइक सवार बदमाश साइकिल सवार दंपति की पिटाई करने के बाद उनसे 50 हजार रुपए कीमत के जेवरात लूटकर फरार हो गए। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लगा। क्षेत्र के ग्राम नौनिकपुर निवासी राधे श्याम दोहरे अपनी पत्नी गीता के साथ कस्बा स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान पर गिरवीं रखे जेवरात लेकर अपने घर वापस साइकिल से लौट रहे थे। बंबा पुलिया के समीप बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रोका और उनकी पिटाई करने के बाद उनसे जेवरात लेकर फरार हो गए। इसकी जानकारी लूटे-पिटे दंपति ने थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी की पर समाचार लिखे जाने तक पुलिस किसी भी बदमाश को गिरफ्तार नहीं कर सकी थी। थाना पुलिस का कहना है जल्द लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।