औरैया। स्कार्पियो सवार बदमाशों में मिर्च व्यापारी को पीटकर 40 हजार रुपए लूटे। घायल मिर्च व्यापारी ने कोतवाली आकर पुलिस को जानकारी दी। एक दिन पहले इसी स्कार्पियो में सवार लोगों ने एक व्यक्ति से मोबाइल लूट कर फेंक दिया था। इटावा के इकदिल थाना अंतर्गत नगला परबंदी निवासी कोमल सिंह पुत्र बदन सिंह मिर्च व्यापारी हैं। बुधवार को वह अपने साथी राज कुमार के साथ गांव से मिर्च लेकर कानपुर मंडी बेचने गए थे। गुरुवार को वह बस से औरैया खानपुर चौराहे पर पहुंचे। यहां इटावा के लिए सवारियां बैठा रही स्कार्पियो ने उन्हें बैठा लिया। लगभग पांच किलोमीटर दूरी पर स्कार्पियो में सवार बदमाशों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी और कोमल सिंह से 40 हजार रुपए लूटकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित राही होटल के समीप हाइवे पर फेंककर भाग निकले।
घायलावस्था में कोमल सिंह ने इस जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। कोतवाली प्रभारी ब्रज मोहन वर्मा ने बताया कि अगर स्कार्पियो सवारों ने घटना को अंजाम दिया है तो वह शीघ्र ही पुलिस की हिरासत में होंगे। इधर राही होटल के समीप रहने वाले लोगों ने बताया कि इस स्कार्पियो ने बुधवार की शाम को एक युवक के साथ मारपीट करते हुए उसका मोबाइल लूटा था। लेकिन वह भयवश कोतवाली नहीं गया। स्कार्पियो सवारों द्वारा घटना को अंजाम दिए जाने से राही होटल के समीप रहने वाले लोग दहशत में हैं। ब्यूरो