दिबियापुर (औरैया)। बदमाशों ने बुधवार की रात दिबियापुर रामगढ़ रोड पर घर में घुसकर मां, दो बेटियों को घायल कर नकदी और जेवरात लूट ले गए। मां एवं एक बेटी को गंभीरावस्था में कानपुर उपचार के लिए भेजा गया है। कानपुर के अस्पताल में मां की हालत नाजुक बनी है। पिता सुघर सिंह राजपूत चेन्नई में एक प्राइवेट कंपनी में सुपरवाइजर हैं। थानाध्यक्ष पंकज सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
11 वर्षीय खुशबू राजपूत पुत्री सुघर सिंह ने बताया कि बुधवार की रात वह और उसकी बहन श्रुति घर के कमरे को अंदर से बंद कर सो रही थी। जबकि मां रेशमा देवी बाहर बरामदे में सो रहीं थीं। रात लगभग तीन बजे बाहर से किसी व्यक्ति ने कमरे का दरवाजा खटखटाकर आवाज लगाई कि दरवाजा खोलो, उसकी मां रेशमा देवी की तबीयत खराब है। बड़ी बहन श्रुति ने उठकर दरवाजा खोला तो देखा कि बाहर उसकी मां खून से लथपथ है और बाहर तीन बदमाश खड़े हैं। अंदर घुसते ही बदमाशों ने डंडे श्रुुति के सिर में दे डंडा दे मारा। खुशबू को पीटकर घायल कर दिया। मां के कानों के बाले, बहन के कानों की बालियां आदि छीन लीं। बक्शे में रखी नकदी एवं जेवरात लूटकर भाग निकले। शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हुए और गंभीरावस्था में रेशमा देवी और श्रुति को लेकर दिबियापुर थाने में सूचना के बाद उपचार के लिए कानपुर ले गए।
पिछले दिनों मकान में निर्माण कार्य होने के कारण मामा और एक अन्य रिश्तेदार भी रुके थे। दो दिनों पूर्व ही दोनों गए हैं।