औरैया। पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर व्यापारियों ने ब्लाक गेट के समीप पेट्रोलियम मंत्री का पुतला फूंक कर नारेबाजी की। कहा कि अगर पेट्रोल की बढ़ी कीमतों को वापस नहीं लिया जाता है तो वह सड़क पर विरोध-प्रदर्शन करेंगे।
पेट्रोलियम मंत्री ने सात रुपए 50 पैसे प्रति लीटर पेट्रोल के दाम में वृद्धि कर दी है। इसके विरोध में गुरुवार को जिले की जनता ने विरोध प्रदर्शन किया। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल (कंछल गुट) के युवा जिलाध्यक्ष अनुराग अग्रवाल के नेतृत्व में इटावा रोड स्थित ब्लाक गेट के समीप पेट्रोलियम मंत्री के पुतले को अपमानित कर फूंक दिया। युवा जिलाध्यक्ष अनुराग अग्रवाल ने कहा कि पेट्रोल की बढ़ी कीमतों ने साबित कर दिया है कि केंद्र सरकार देश में राज करने पर विफल हुई है। लगातार महंगाई और पेट्रोल के दामों में हो रही बढ़ोतरी से आम आदमी परेशान है। अगर बढ़े पेट्रोल के दामों को वापस नहीं लिया जाता है तो व्यापारी और आम नागरिक इसका विरोध करेंगे। विनय पुरवार ने कहा कि पेट्रोल की कीमतों में किए गए इजाफे को हटाने की मांग को लेकर वह प्रदेश के मुख्यमंत्री व देश के प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन शीघ्र ही जिलाधिकारी को सौंपेंगे। विरोध प्रदर्शन करने वालों में नीरज, चंदन राठौर, अमित, विनय पुरवार आदि मौजूद थे।