औरैया। औरैया पावर हाउस में काम करने वाले एक संविदा कर्मी को बुधवार की शाम इटावा पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस टीम के साथ आए ठेकेदार ने लाखों रुपए कीमत के सात ड्रम तार चोरी करने का संविदा कर्मी पर आरोप लगाया। साथ ही बताया कि उसने तार यहां के ठेकेदारों के इशारे पर कानपुर में बेचा है जिसका उसके पास सबूत है। देरशाम इटावा पुलिस संविदा कर्मी को पूछताछ के लिए चली गई। बुधवार की देरशाम इटावा की पुलिस टीम ने पावर हाउस पर अचानक छापा मारा और वहां साथ आए ठेकेदार के इशारे पर काम करने वाले संविदा कर्मी शिव प्रताप को गिरफ्तार कर लिया और उसे इटावा ले गए।
इटावा पुलिस टीम के साथ आए कन्हैया दुबे निवासी करहल ने बताया कि वह एसपी ब्राइड लाइट लिमिटेड कंपनी का मालिक है। उसने बांदा में तार बिछाने का ठेका लिया था जिसमें तार बिछाने का काम शिव प्रताप व उसके साथ रज्जन और चंद्रपाल ने लिया था। शिव प्रताप ने काम करने के दौरान एक-एक करके सात ड्रम तार चोरी कर लिए। इन ड्रम के तारों को उसने पहले बांदा में कहीं छिपाकर रखा और उसके बाद उसे कानपुर में बेचा। तार चोरी की जानकारी उसे तब हुई जब आधा काम होने पर तार कम पड़ा जिसकी रिपोर्ट बांदा में दर्ज कराई गई थी। साथ ही इटावा पुलिस को भी इसकी रिपोर्ट दी गई थी। रिपोर्ट के आधार पर इटावा पुलिस टीम ने जांच पड़ताल की जिसमें सर्विलांस से मालूम हुआ कि यहां के ही ठेकेदारों के इशारे पर शिव प्रताप ने तार चोरी किए और उसे कानपुर में कहीं बेंचा। कन्हैया दुबे ने बताया कि तार के ड्रमों की कीमत 60 लाख के करीब है। इधर पुलिस टीम के छापा मारने की सूचना पर कई विद्युत ठेकेदार, एसडीओ व अन्य कर्मी मौके पर पहुंचे। स्थानीय एसडीओ व कार्यालय के अन्य कर्मियों का कहना है कि उन्हें अभी इस मामले में पूरी जानकारी नहीं है।