अजीतमल (औरैया)। अजीतमल थाना क्षेत्र के कस्बा बाबरपुर में बुधवार की रात्रि सशस्त्र बदमाशों ने मकान में धावा बोला। गृहस्वामी और उसकी पत्नी को जमकर मारा पीटा जिसमें गृहस्वामी की इलाज के दौरान मौत हो गई। बदमाश करीब डेढ़ लाख की संपत्ति लूट ले गए। जैसे ही कस्बे में गृहस्वामी का शव आया आक्रोशित लोगों ने हाईवे पर जाम लगाने की कोशिश की। पुलिस ने पहुंचकर लोगों को समझा बुझाया जिससे जाम नहीं लग सका।
बाबरपुर कस्बे के सिद्धार्थनगर मोहल्ले में आबादी से थोड़ी दूर पर एकांत में यूनुस का परिवार रहता है। मकान पूरी तरह से खुला हुआ है उसमें बाहर बाउंड्री आदि भी नहीं है। बुधवार की रात्रि दो बजे लगभग आधा दर्जन बदमाश उनके घर में घुस आए। बदमाशों ने घर में रखा सामान समेटना शुरू कर दिया। इस पर यूनुस आहट पाकर जाग गया। उसने बदमाशों को रोकना चाहा तो उस पर हमला कर दिया। बदमाशों ने उसके सिर पर धारदार हथियारों से वार किए। चीख पुकार सुनकर उसकी पत्नी शबीना उसे बचाने आई। बदमाशों ने उसे भी लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया। इस बीच आसपास जाग होने के कारण बदमाश सामान लेकर भाग निकले। उधर परिवारीजन दोनों को रात्रि में अस्पताल ले गए जहां से उन्हें सैफई रिफर कर दिया गया। सैफई में उपचार के दौरान यूनुस उम्र 32 वर्ष की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी का उपचार चल रहा है। उसके शव को लेकर लौट रहे मोहल्ले के लोगों ने कस्बा में आते ही हाईवे पर जाम लगाने की कोशिश की परंतु मतैक्य न होने से जाम नहीं लग सका। उधर कोतवाली प्रभारी ओमवीर सिंह का कहना रहा कि घटना के बारे में उन्हें देर से सूचना दी गई।