औरैया। राष्ट्रीय शिक्षक महासंघ उत्तर प्रदेश के जनपद स्तरीय पदाधिकारियों ने बीएसए से मुलाकात कर शिक्षकों के देयकों का भुगतान कराने की मांग की है।
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय शिक्षक महासंघ के जिलाध्यक्ष श्रीओम चतुर्वेदी की अगुवाई में एक प्रतिनिधि मंडल ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी महेश कुमार गुप्ता से मुलाकात की। पदाधिकारियों ने बीएसए का स्वागत किया। जिलाध्यक्ष श्री चतुर्वेदी ने बीएसए को बताया कि शिक्षकों का वर्ष 2009-10,11 तीन वर्ष का बोनस, सोलह प्रतिशत से लेकर 58 प्रतिशत तक अवशेष महंगाई भत्ते का अब तक भुगतान नहीं हो सका। उन्होंने बीएसए से जीपीएफ/एनएससी के माध्यम से लंबित भुगतान कराने की मांग की।
संगठन के कोषाध्यक्ष ने बीएसए से आगामी शिक्षा सत्र में पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों एवं सहायक अध्यापकों के चार सौ पद रिक्त हैं। उन पदों को भरने में पदोन्नति प्रक्रिया को वरीयता देने की मांग की है। उन्होंने नवनियुक्त शिक्षकों के एरियर का भुगतान क्रमबद्ध तरीके से कराने की सिफारिश की। संगठन के जिलामंत्री मुकेश त्रिपाठी ने बीएसए से जिन शिक्षकों की जीपीएफ कटौती हो रही है उन्हें लेखा पर्ची दिलाने की मांग की। शिक्षकों की समस्याएं सुनने के बाद बीएसए श्री गुप्ता ने शिक्षक नेताओं को लंबित समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में चित्रांगत सिंह, रजनीश अवस्थी, अनिल पांडे, नित्यनंद, आलोक त्रिपाठी एवं सत्यप्रकाश आदि शिक्षक नेता शामिल थे।