औरैया। प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के विधान परिषद सदस्य नियुक्त होने से रिक्त हुई लोकसभा कन्नौज सीट पर चुनाव की तिथि आयोग ने घोषित कर दी है। कन्नौज लोकसभा क्षेत्र में बिधूना विधानसभा क्षेत्र संबद्ध होने से उपचुनाव की तैयारियां जिला स्तर पर भी शुरू हो गईं हैं।
24 जून को होने वाले उपचुनाव के मतदान की तैयारियों के लिए बुधवार को अपर जिलाधिकारी लालमणि मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक संजय कक्कड़ की मौजूदगी में एक चुनावी बैठक हुई। इसमें 202 विधानसभा क्षेत्र बिधूना में निर्वाचन की समस्त व्यवस्थाओं को समय से कराने के लिए प्रभारी अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की गई। कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में उपजिलाधिकारी बिधूना को सहायक रिटर्निंग आफिसर नियुक्त किया गया है। विधानसभा क्षेत्र के बूथों की वल्नरेविलिटी, पोलिंग क्रिटिकल स्टेशन संवेदनशील/अतिसंवेदनशील बूथों का चिह्नांकन करने का निर्देश दिया गया। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से घोषित संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव को देखते हुए संबंधित विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर 30 मई निर्वाचन की अधिसूचना जारी की जाएगी। मतदान 24 जून को कराया जाएगा। मतों की गिनती 27 जून को होगी। छह जून को नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। सात जून को नामांकन पत्रों की जांच तथा नौ जून को नाम वापसी का दिन मुकर्रर है।