मुरादगंज/बिधूना (औरैया)। अजीतमल क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांवों के तालाबों का सीडीओ ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानों को पानी भरवाने के निर्देश दिए। उधर बिधूना में बीडीओ ने दौराकर तालाब खुदाई का जायजा लिया। यहां पर खुदाई में कम मजदूर लगने पर बीडीओ ने नाराजगी जताई।
क्षेत्र के बीघेपुर, रतनपुर गढ़िया, बीझलपुर, बेरी धनगर, बिरुहनी, हालेपुर, पुर्वाहरसाय, प्रतापपुर, जगतपुर, जलूपुर आदि पंचायतों में खुद रहे तालाबों का निरीक्षण सीडीओ ने किया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी एमपी सिंह ने ग्राम प्रधानों व पंचायत सचिवों को निर्देश देते हुए कहा कि वह तालाबों को शीघ्र खुदवाकर पानी भरवाएं। कार्य में हीलाहवाली न करें। इस दौरान बीडीओ अखिलेश कुमार, सुरेश चंद्र पांडेय, सतीश चंद्र गौतम, जयसिंह, शिव कुमार, रवींद्र, कटोरी देवी, प्रधान जय नरायन, अभिनेंद्र कुमार, शिव कुमार राठौर, मुन्नी देवी, विनोद कुमार कुशवाह आदि मौजूद थे।
बिधूना प्रतिनिधि के मुताबिक खंड विकास अधिकारी ने बुधवार को आधा दर्जन से अधिक गांवों का दौरा कर तालाब खुदाई का जायजा लिया। ग्राम अनेसो में मात्र छह मजदूर काम पर लगे मिले। इस पर बीडीओ ने नाराजगी जताते हुए काम में तेजी लाने के निर्देश अवर अभियंता को दिए।
खंड विकास अधिकारी प्रीती भसीन ने ब्लाक क्षेत्र के अलीपुर, कुर्सी, बंदरियापुर, मटेरा, अनोसो, जलालपुर, चिरौली और डभारी आदि गांवों का भ्रमण कर मनरेगा के तहत चल रही तालाबों की खुदाई का निरीक्षण किया।
उन्होंने अन्य गांवों में हो रहे काम की प्रगति पर संतोष जताया, परंतु ग्राम अनेसो में खुदाई में केवल छह मजदूर लगे होने पर वे भड़क उठी। खंड विकास अधिकारी भसीन ने सभी तालाबों की खुदाई जल्द पूरी कराके सभी तालाबाें की खुदाई
दस दिन में कराने के निर्देश
दिए। निरीक्षक के समय
अवर अभियंता पूरनमल शाक्य, सहायक विकास अधिकारी सहकारिता रघुनाथ प्रसाद, समंवयक पवन गुप्ता, तकनीकी सहायक चेतराम और उमेश कुमार आदि भी मौजूद रहे।