दिबियापुर ( औरैया )। असेनी सब स्टेशन के पास उठी चिंगारी से परिसर में आग लग गई। अग्निकांड में तकरीबन एक लाख रुपए कीमत की केबिलें जलने का अनुमान लगाया जा रहा है। देर शाम तक जिले के कई फीडरों की बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी है। असेनी सबस्टेशन के अवर अभियंता आरके सक्सेना के अनुसार असेनी सबस्टेशन के कर्मचारी एवं वितरण खंड के कर्मचारी सभी फीडरों की बिजली आपूर्ति बहाल करने के प्रयास में जुटे हैं।
बुधवार को अपरान्ह तकरीबन पौने एक बजे दिबियापुर के सैनिक नगर फीडर की लाइन में फाल्ट आ गया। असेनी सबस्टेशन के पास तार टूटकर जमीन पर गिर गए। इससे असेनी सबस्टेशन परिसर एवं दिबियापुर के ककराही बाजार फीडर को विद्युत आपूर्ति करने वाले रिलायंस सबस्टेशन के समीप के साथ अन्य कई स्थानों पर घास फूस ने आग पकड़ ली। आनन फानन जिले के सभी फीडरों की बिजली बंद कर दी गई और अपने संसाधनों से आग बुझाने का प्रयास किया। साथ ही पुलिस को आग की सूचना दे दी गई। लगभग एक घंटे के अथक प्रयासों के बाद विद्युत वितरण एवं असेनी सबस्टेशन के कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया। एक घंटे के बाद बिधूना से पहुंची फायरब्रिगेड ने घास फूस में धधक रही आग को पानी की तेज बौछार से बुझा लिया। वितरण खंड के अवर अभियंता अमर सिंह के अनुसार आग के कारण सैनिक नगर फीडर समेत बेला, हरचंदपुर, विश्वबैंक संख्या एक एवं दो नलकूप, कोल्ड स्टोरेज फीडर के लिए पड़ी लगभग दो सौ मीटर केबिलें जल गईं हैं। अवर अभियंता के अनुसार इनकी कीमत लगभग सवा लाख रुपए हैं। हालांकि परखा जाएगा कि इन जली केबिलों में जो काम करने योग्य होंगी उन्हें काम में लाया जाएगा। इसके साथ ही सैनिक नगर फीडर के टूटे तारों समेत इंसुलेटर एवं अन्य उपकरण भी टूट गए। देर शाम तक सभी फीडरों पर विद्युत आपूर्ति प्रारंभ करने के लिए मशक्कत की जा रही है। वैकल्पिक व्यवस्था कर सभी फीडरों पर बिजली आपूति शुरू कराई जाएगी।