अजीतमल (औरैया)। बिजली कटौती के खिलाफ अभियान चला रहे मोहम्मद आरिफ सिद्दीकी का कारवां बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को क्षेत्र में लोगों ने उनके सामने ‘आरिफ तुम संघर्ष करा हम तुम्हारे साथ हैं’ के नारे लगाए। इस मौके पर श्री सिद्दीकी ने कहा कि सरकार की दोहरी नीति के चलते बिजली के लिए लोग परेशान हैं। बिजली के लिए संघर्ष सिर्फ उनका ही नहीं है बल्कि हर युवा व बुजुर्ग का है। सभा को अखिल मिश्रा, रामदर्शन कठेरिया, शिव महेश दुबे आदि ने भी संबोधित किया। वही आरिफ ने बताया कि 23 मई को मुरादगंज और अयाना तथा 24 मई को दिबियापुर, 25 मई को औरैया व खानपुर होते हुए 26 मई को ग्रामीण क्षेत्र अटसू के गांव में, 28 मई को फफूंद की सुबह 10 बजे गल्ला मंडी फफूंद में एकत्रित होकर जुलूस के साथ औरैया शहीद पार्क में अमर शहीदों को माल्यार्पण कर जिलाधिकारी आवास परिसर में 2 बजे आत्मदाह करेंगे। इस अवसर पर रामप्रकाश उर्फ केदू सिपाहीलाल, लोली सर, आलोक पांडेय, गोविंद मुरारी, राहुल सेंगर, रानू दुबे आदि मौजूद रहे।