औरैया। पुरानी कलेक्ट्रेट में रहने वाले लोग पेयजल के लिए परेशान है। मंगलवार को घेराव की सूचना मिलते ही दोपहर में पालिका प्रशासन की ओर से पानी का टैंकर कालोनी पहुंच गया। यह पानी का टैंकर भी लोगों की प्यास नहीं बुझा सका। आक्रोशित लोगों का कहना है कि यदि पानी की सही व्यवस्था न की गई तो ईओ का घेराव किया जाएगा।
पुरानी कलेक्ट्रेट में बनी कांशीराम आवास कालोनी में निवास करने वाले लोग पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं। भीषण गर्मी में पानी की समस्या से आजिज आकर कालोनी के लोगों ने कई बार प्रदर्शन किया। दो दिन पहले प्रदर्शन के दौरान कालोनीवासियों ने मंगलवार को नगर पालिका ईओ का घेराव करने की बात कही थी। जिसको देखते हुए पालिका प्रशासन ने दोपहर के समय नगर पालिका की का टैंकर भेजा, जिससे पानी भरने के लिए लोगों की लंबी लाइन लग गई। पहले पानी भरने को लेकर लोगों में विवाद भी हुआ। चार मंजिल पर रहने वाले लोगों को पानी कमरे तक ले जाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। रज्जोदेवी ने बताया कि यहां रहने वाले लोगों को पीने के लिए साफ पानी को तरसना पड़ रहा है। आज कई दिनों बाद नगर पालिका से पानी का टैंकर भेजा गया है। यहां लगे नलकूप पर तैनात कर्मी 400 वोल्ट आने पर ही नलकूप चलाए जाने की बात कहता है। नलकूप न चलने से लोगों को परेशानी होती है। वहीं किशना देवी, चित्ररंजन सिंह, सीमावती आदि ने बताया कि कालोनी परिसर में लगे तीन हैंडपंप कई दिनों से खराब पड़े है। कई बार शिकायतों के बावजूद भी उन्हें दुरुस्त नहीं कराया जा सका है। जिससे उनके सामने पानी की समस्या खड़ी है। राजा बेटी, रश्मि आदि कालोनी में रहने वाली महिलाओं ने एक स्वर में कहा कि अगर जल्द पानी की समस्या दूर न की गई तो वह आंदोलन करेंगे। इधर कालोनी की महिलाओं ने कहा कि पानी की सही व्यवस्था न हुई तो ईओ का घेराव करेंगे।