दिबियापुर। एक ओर प्रदेश सरकार लोगों को अधिकाधिक पेड़, पौधे लगाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है तो दूसरी ओर वन विभाग एवं पुलिस की मिलीभगत से हरे पेड़ों की कटान की जा रही है। हरचंदपुर क्षेत्र में हरे पेड़ों की कटान की जा रही है। हरचंदपुर क्षेत्र में इस समय हरे पेड़ों की कटान माफिया करा रहे हैं। लोगों से औने पौने दामों में खरीदकर, वन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेकर पेड़ काटे जा रहे हैं। वन विभाग के कर्मचारी बिना स्थलीय निरीक्षण के ही हरे पेड़ों की कटान के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र दे रहे हैं। हरचंदरपुर में एक स्थान पर हरे पेड़ की कटान में लगे कर्मचारियों का कहना है कि इसमें पुलिस की भी मदद ली जाती है। ताकि हरे पेड़ काटने से लेकर आरा मशीन तक ले जाने में उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े। ब्यूरो