दिबियापुर (औरैया)। फफूंद स्टेशन के नजदीक जर्जर रेलवे लाइन बदलने के लिए मंगलवार को लगभग सवा घंटे तक डाउन रेलमार्ग पर रेल यातायात ठप रहा।
रेलवे स्टेशन फफूंद की क्रासिंग के नजदीक डाउन मार्ग की रेलवे लाइन जर्जर हो गई थी। इसे बदलने का काम शुरू किया गया। मंगलवार को अपरान्ह तकरीबन 2 बजकर 25 मिनट पर डाउन रेलमार्ग पर ब्लाक लगा दिया गया। इस मार्ग पर ट्रेनों का आवागमन बंद कर दिया गया। गैंगमैनों ने जर्जर हो चुकी पटरियों के लगभग 90 फुट लंबे हिस्से को बदलने के लिए पटरी को काटकर अलग कर दिया। बाद में काटे गए हिस्से में पहले से लाई गई नई पटरी को लगा दिया गया। लगभग 3 बजकर 40 मिनट पर ब्लाक समाप्त हुआ। काफी देर तक कासन लगाकर धीमी गति से ट्रेनों को गुजारा गया। रेलवे लाइन के पूरी तरह से दुरुस्त होने पर रेल यातायात पूरी तरह से देर शाम सामान्य हो गया। ब्यूरो