औरैया। ब्लाक प्रमुख ऐरवाकटरा की कुर्सी खतरे में पड़़ गई है। ब्लाक के 41 बीडीसी सदस्यों ने शपथ पत्रों के साथ अविश्वास प्रस्ताव के मुद्दे पर सीडीओ से मुलाकात की। सीडीओ ने जल्द ही बैठक बुलाकर अविश्वास प्रस्ताव पास कराने की बात कही है।
बसपा शासनकाल में हुए ब्लाक प्रमुख प्रमुख के चुनाव में बसपा नेता स्नील यादव ने अपनी पत्नी अंजू यादव को ब्लाक प्रमुख बनाया था। तब अंजू यादव ने चरन सिंह यादव को मात्र तीन वोटों से हराया था लेकिन विधानसभा चुनाव के दौरान स्नील यादव को एहसास हो गया कि सपा की सरकार बनने वाली है तो उन्होंने सपा का दामन थाम लिया था। इसकी शिकायत सपा नेताओं ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से की तो उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव से ब्लाक प्रमुख को हटाने की बात कही जिसको लेकर आज 56 क्षेत्र पंचायत सदस्यों में से 41 क्षेत्र पंचायत सदस्य शपथ पत्रों लेकर जिला मुख्यालय पर एडीएम से मिलने पहुंचे। उनके न मिलने पर उन लोगों ने सीडीओ से मुलाकात की। उनसे अविश्वास प्रस्ताव बुलाकर ब्लाक प्रमुख को हटाने की मांग की। बीडीसी सदस्यों ने सीडीओ को बताया कि वह चरन सिंह यादव का समर्थन कर रहे हैं। सीडीओ ने कहा कि जल्द ही इस संबंध में बैठक बुलाई जाएगी। तभी उनका प्रस्ताव पास होगा।
इस मौके पर ब्लाक के क्षेत्र पंचायत सदस्यों में नीरज यादव, सहदेव सिंह यादव, प्रमोद सिंह यादव, मन्नीलाल सक्सेना, लालराम जाटव, शिवराज सिंह बहेलिया, धुव शाक्य, संतरामज जाटव के अलावा रानू पालीवाल, पूर्व प्रधान वीरेंद्र सिंह यादव, सुनील यादव, सुरेंद्र यादव, डा. जहान सिंह यादव, आदर्श यादव, नेम सिंह यादव, योगेश यादव उर्फ बंटी आदि मौजूद थे।