बिधूना (औरैया)। तहसीलदार बिधूना एके गुप्ता ने आज तहसील कार्यालय पर कार्यभार ग्रहण के बाद विभागीय कर्मचारियों की बैठक कर ईमानदारी से कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने अभिलेखों का अवलोकन करने के साथ रिकार्ड रूप का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि दाखिल खारिज के आदेश कंप्यूटर पर फीड कराए जाएं। कंप्यूटर पर फीडिंग के मामले में शिथिलता न बरती जाए। उन्होंने अविवाहित विरासत तत्काल दर्ज करने, सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों को चिह्नित करने और फरियादियों की शिकायतों का त्वरित निराकरण कराने का निर्देश दिया। श्री गुप्ता ने तहसील के पत्रवाहक को बदलने का भी नाजिर को निर्देश दिया। बाद में तहसीलादर ने आर के कार्यालय, रिकार्ड रूम का निरीक्षण करने के साथ विभिन्न अभिलेखों का भी अवलोकन किया। इस मौके पर कानूनगो, लेखपाल, तहसील के कई कर्मी मौजूद रहे।